मुंबई : थ्रिलर फिल्म 'ए थर्सडे' से आखिरकार यामी गौतम का बहुप्रतीक्षित लुक रिलीज कर दिया गया है.
अभिनेत्री फिल्म में नैना जायसवाल नामक एक सिंपल स्कूल टीचर की भूमिका निभा रही हैं. उनका लुक बहुत सिंपल रखा गया है, जिसने उनके किरदार के प्रति अधिक जिज्ञासा जगा दिया है.
पढ़ें : फिल्म 'दसवी' के लिए यामी गौतम सीख रही हैं हरियाणवी भाषा
फिल्म एक प्ले स्कूल टीचर की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 16 बच्चों को बंधक बना लेती है. रोनी स्क्रूवाला आरएसवीपी के तहत 'ए थर्सडे' का निर्माण करेंगे.