जैसलमेर : जैसलमेर में फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री यामी गौतम की 11 साल पूरानी यादें ताजा हो गई. अभिनेत्री के दिल में जैसलमेर के लिए एक विशेष स्थान हैं क्योंकि उन्होंने 11 साल पहले अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत यहीं से की थी. बता दें कि 11 साल पहले एक टेलीविजन शो की शूटिंग यामी ने जैसलमेर में ही की थी.
यामी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आगामी फिल्म के सेट से खुद की एक तस्वीर साझा की और लिखा, 'यह वह जगह है जहां 11 साल पहले मैंने एक अभिनेत्री के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी, मेरे इंट्रोडक्शन सीन की शूटिंग की यादें अभी भी ताजा हैं. जीवन एक सर्कल है. मैं आज उसी जगह पर खड़ी हूं और कृतज्ञ हूं.'