दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फिल्म 'दसवी' के लिए यामी गौतम सीख रही हैं हरियाणवी भाषा - यामी गौतम सीख रही हैं हरियाणवी भाषा

यामी गौतम फिल्म 'दसवी' के लिए हरियाणवी सीख रही हैं. वह पहली बार पर्दे पर हरियाणवी किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. भाषा के साथ-साथ वह बॉडी लैंग्वेज की बारीकियों पर भी काम कर रही हैं.

Yami Gautam takes lessons in Haryanvi language for 'Dasvi'
फिल्म 'दसवी' के लिए यामी गौतम सीख रही हैं हरियाणवी भाषा

By

Published : Feb 3, 2021, 12:00 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री यामी गौतम अपनी आगामी फिल्म 'दसवी' के किरदार के लिए हरियाणवी भाषा सीख रही हैं. भाषा के साथ-साथ वह बॉडी लैंग्वेज की बारीकियों पर भी काम कर रही हैं.

यामी ने बताया, 'यह पहली बार है जब मैं पर्दे पर हरियाणवी किरदार निभा रही हूं. यह मेरे लिए पूरी तरह से अलग चुनौती है.'

उन्होंने कहा, 'मैं इस समय भाषा पर काम कर रही हूं. मुझे नई चुनौतियों का सामना करना पसंद है. जो मुझे अपने रचनात्मक क्षितिज को आगे बढ़ाने में मदद करे. मुझे उम्मीद है कि मैं अपने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर पाऊं.'

वर्क फ्रंट की बात करें तो यामी ने अपनी आगामी हॉरर कॉमेडी फ्लिम 'भूत पुलिस' की शूटिंग पूरी कर ली है.

पढ़ें : यामी ने अपने गृह राज्य में शूटिंग के दौरान किया सुरक्षित महसूस

'भूत पुलिस' में यामी के साथ अली खान, जैकलीन फर्नांडीज अर्जुन कपूर और जावेद जाफरी नजर आएंगे. यह फिल्म पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details