दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

यामी ने अपने गृह राज्य में शूटिंग के दौरान किया सुरक्षित महसूस - अर्जुन कपूर की जोड़ी

यामी गौतम ने बताया कि वह अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में शूटिंग के दौरान खुद को काफी सुरक्षित महसूस करती हैं. फिल्म 'भूत पुलिस' की कहानी बहुत इंटरेस्टिंग हो सकती है, क्योंकि इसकी स्टोरी ऐसी है कि इसमें सैफ अली खान, अर्जुन कपूर की जोड़ी भूतों को पकड़ती हुई दिखाई देगी.

Yami
यामी गौतम

By

Published : Dec 22, 2020, 9:25 AM IST

मुंबई:अभिनेत्री यामी गौतम ने सोमवार को खुलासा किया कि वह अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में शूटिंग के दौरान खुद को काफी सुरक्षित महसूस करती हैं. यामी अपनी आने वाली फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग के लिए अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश गई थीं.

अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने मुंबई में हॉरर कॉमेडी फ्लिक के अपने बचे हुए हिस्सों की शूटिंग शुरू कर दी है.

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, जैसा कि मैंने 'भूत पुलिस' का मुंबई शेड्यूल शुरू किया है, लेकिन हिमाचल में हमारी शूटिंग को भूल नहीं सकती. महामारी ने हम सभी को प्रभावित किया है, लेकिन गृहनगर आपको जो सुरक्षा देता है वह अद्भुत है. जहां दिल वहां घर.

पढ़ें: सुहाना खान ने डिज्नी से इंडियन प्रिंसेस बनाने का किया आग्रह

पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित, हॉरर कॉमेडी फिल्म में सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडीज, अर्जुन कपूर और जावेद जाफरी भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details