दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

यूट्यूब पर छाया 'याद पिया की आने लगी', पूरे किए 10 मिलियन व्यूज - divya kumaqr khosla

अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार का नया सॉन्ग 'याद पिया की आने लगी' ने यूट्यूब पर 10 मिलियन व्यूज पूरे कर लिए हैं. यह गाना फाल्गुनी पाठक का 90 के दशक में आया म्यूजिक एल्बम बेहद का गाना है.

Courtesy: Social Media

By

Published : Nov 17, 2019, 8:23 PM IST

मुंबई: फाल्गुनी पाठक का 90 के दशक में आया म्यूजिक एल्बम बेहद का गाना 'याद पिया की आने लगी' हिट हुआ था. यह गाना अब भी लोगों की जुबान पर रहता है. इस गाने को एक बार फिर से नए अंदाज के साथ पेश किया गया है.16 नवंबर को गाने 'याद पिया की आने लगी' का रीमिक्स रिलीज किया गया है. इस वीडियो में अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार नजर आ रहीं हैं.

पढ़ें: 'सर कार की सेवा में' से श्रेयस तलपड़े फिर बनेंगे डायरेक्टर

गाने 'याद पिया की आने लगी' को नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. तनिष्क बागची ने इसका म्यूजिक तैयार किया है. दिव्या ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दे दी थी कि उनका गाना 16 नवंबर को रिलीज किया जायेगा. दिव्या ने लुक शेयर करते हुए लिखा, 'याद पिया की आने लगी के लिए एकदम नया लुक, और यह मुझे बहुत पसंद है. उम्मीद करती हूं आप भी इस नई उम्र की दुल्हन को पसंद करेंगे. गाना 16 नवंबर को आ रहा है'.

गाने ने रिलीज होने के 24 घंटे अंदर ही यूट्यूब पर 10 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं. 90 के दशक की मशहूर सिंगर फाल्गुनी पाठक 55 का याद पिया की आने लगी डेब्यू सॉन्ग था. गाने में रिया सेन, रिचा पलोद और किरण जनजानी ने काम किया था.

बता दें कि दिव्या ने अपने कॅरियर की शुरुआत फाल्गुनी पाठक के ही वीडियो सॉन्ग 'अईयो रामा' से की थी. जल्द ही वे 'सत्यमेव जयते 2' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details