मुंबई :अभिनेत्री एल्नाज नोरौजी का कहना है कि इतनी सारी वेब सीरीज और फिल्में बनने के साथ ही सही प्रोजेक्ट चुनना बहुत जरूरी है.
उन्होंने बताया, मैं हमेशा वही चुनती हूं जो अच्छा लगता है. मैंने हमेशा इसी तरह काम किया है. अभी, सब कुछ रुका हुआ है और जब चीजें थोड़ी सी शांत हो जाएंगी तो सभी के लिए बहुत सारी स्क्रिप्ट और कहानियां होंगी. इसलिए, आपको पसंद करना होगा क्योंकि वहां बहुत सारा कंटेंट है. अब, बहुत अधिक फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं और इसलिए, अब आपको पहले से कहीं अधिक सोच के चुनना होगा.