पटना : पटना के रहने वाले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में अब उनके परिजन सबूत मिटाने को लेकर आशंकित हैं.
सुशांत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू ने कहा कि इस मामले में सबूत मिटाए जा रहे हैं. उन्होंने तो यहां तक कहा कि इस मामले में गवाहों की हत्या की जा सकती है. गवाहों को धमकाया जा रहा है. भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि सामने आए गवाहों को पुलिस को सुरक्षा देनी चाहिए.
मीडिया के साथ मंगलवार को बातचीत में भाजपा विधायक नीरज ने कहा कि हम सभी लोगों को उम्मीद है कि सर्वोच्च न्यायालय जल्द ही इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को जांच का निर्देश देगी और जांच को सही दिशा मिलेगी और सब कुछ सामने आ जाएगा.
उन्होंने कहा कि यह हम लोगों की ही नहीं पूरे देश की इच्छा है.
इस मामले में सबूत मिटाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "सबूत मिटाने का प्रयास किया जा रहा है. यह आशंका मीडिया द्वारा भी व्यक्त किया जा रहा है. इसका ध्यान महाराष्ट्र पुलिस रखे."