मुंबई : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून को हुआ था. जिसके बाद 15 जून को मुंबई के कूपर हॉस्पिटल के शवगृह में एक्टर का शव रखा हुआ था. जहां कुछ लोग मौजूद थे. जिनमें खुद को सुशांत के करीबी दोस्त बताने वाले संदीप सिंह का नाम भी शामिल है.
संदीप पोस्टमार्टम में जरूरी दस्तावेज देना, वहां उपस्थित रहना और अंतिम संस्कार की पूरी तैयारियां करवाना इस पूरी प्रक्रिया में शामिल रहे.
सोशल मीडिया पर भी सुशांत के साथ तस्वीरें शेयर कर उन्होंने अपना दुख प्रकट किया.
उसी दिन करणी सेना के एक सदस्य सुरजीत सिंह राठौर भी वहां कूपर हॉस्पिटल में उपस्थित थे, जब सुशांत का शव वहां रखा गया था.
सुरजीत सिंह राठौर ने संदीप सिंह को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं.
सुरजीत सिंह राठौर ने मीडिया से बातचीत करते हुए सीधे तौर पर संदीप सिंह को सुशांत सिंह राजपूत का कातिल बताया. उन्होंने कहा कि संदीप सिंह ही थे जो सब कुछ देख रहे थे.
वहां किसी ने मेरा नाम नहीं पूछा. लेकिन थोड़ी ही देर बाद जैसे ही संदीप को पता चला कि मैं करणी सेना का पदाधिकारी हूं ये नाम सुनते ही वह दूर चले गए और घबरा गए.
उसके थोड़ी ही देर बाद एक अधिकारी मेरे पास आया और मुझसे बोला कि तुम कौन हो? जाओ यहां से.
मैंने उनसे कहा कि सुशांत के भाई नीरज सिंह को आ जाने देते हैं. लेकिन उसने मना कर दिया फिर वो बिगड़ गया.
साथ ही उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में सुशांत का शव पड़ा हुआ था. मैंने उनके चेहरे से कपड़ा हटाकर देखा तो मैं भावुक हो गया. फिर मैंने उनके गर्दन पर जो निशान थे, उस पर हाथ फेरा तो मुझे थोड़ा शक हुआ कि यह सुसाइड तो नहीं लग रहा है.
फिर उसके बाद मेरे पास में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी बैठी थीं. उन्होंने सुशांत के सीने पर हाथ रखकर कहा, 'सॉरी बाबू.' फिर मुझे शक हुआ कि इस लड़की ने सॉरी क्यों बोला?
सुशांत मामला : कूपर हॉस्पिटल के शवगृह में मौजूद रहे चश्मदीद गवाह ने किए कई खुलासे सुरजीत सिंह राठौर ने आगे बताया कि सुशांत के भाई नीरज सिंह बबलू ने मुझसे कहा था कि आप वहां कि सारी चीजें देखो जब तक हम आ रहे हैं. लेकिन हमें उस जगह से हटा दिया गया. कहा गया कि वहांआपकी एंट्री नहीं है .
मैंने मुंबई के डीजीपी अभिषेक त्रिमुखे को भी ये सब बाद में बताया था तो उन्होंने कहा था कि वह संदीप सिंह से पूछताछ करेंगे. हालांकि बाद में कुछ नहीं हुआ. मैं तो कहता हूं कि सीबीआई एक बार संदीप सिंह को पकड़कर पूछताछ करे सब सच बाहर आ जाएगा. पूरा केस इससे जुड़ा हुआ है. मैं खुद भी सीबीआई का गवाह बनने को तैयार हूं अगर उन्हें मेरी जरूरत पड़ती है.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून के दिन उनके मुंबई वाले अपार्टमेंट में मृत पाया गया था. यह खबर सुनते ही पूरा देश सदमे में आ गया था. कोई यकीन ही नहीं कर पा रहा था कि इतना खुलकर जिंदगी जीने वाला इंसान आत्महत्या कर सकता है.
उनके फैंस, परिवार और कुई बॉलीवुड को शक हुआ कि यह मर्डर है आत्महत्या नहीं. जिसके बाद सबने मिलकर सीबीआई जांच की मांग की और आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी है. सीबीआई की टीम मुंबई में जांच के लिए पहुंच चुकी है और वह अपना काम कर रही है.