दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Birthday Special : शिल्पा को राज संग कई सेलिब्रिटी ने इस अंदाज में किया विश.... - Wishes pour

शिल्पा शेट्टी के जन्मदिन पर राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है.

Wishes pour in for shilpa shetty on 44th birthday

By

Published : Jun 8, 2019, 5:16 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. शिल्पा के जन्मदिन पर उनके पति राज कुंद्रा ने उनके लिए सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है. बर्थ डे हो या एनीवर्सरी राज शिल्पा शेट्टी के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

राज कुंद्रा ने शिल्पा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- "जब मैं पीछे मुड़कर हमारी जर्नी को देखता हूं तो मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने अपनी फेवरेट एंजेल मेरी जिंदगी में भेजी. मैं तुम्हे बता नहीं सकता कि मैं तुम्हे कितना प्यार करता हूं. जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. भगवान करे तुम्हारे सारे सपने और विश पूरी हो जाए. तुमने इस बात को प्रूव किया है कि हेल्दी और हैप्पी लाइफस्टाइल के साथ उम्र तो बस एक नंबर है। हम सभी को इंसपायर करने के लिए शुक्रिया."

राज कुंद्रा का यह पोस्ट पढ़कर शिल्पा शेट्टी बेहद खुश हो गई और उन्होंने उनके पोस्ट पर कमेंट किया। शिल्पा ने लिखा- "Awwwwwwwwwwwwwwwww thankyouuuuuu my jaan.....love you”

रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए दोस्ती होना बेहद जरुरी होता है. शिल्पा अपने रिश्ते में ऐसा ही करती हैं. शिल्पा शेट्टी इन दिनों डांस रिएलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 में नजर आ रही हैं. शो वपर वह हमेशा मस्ती करती रहती हैं. शिल्पा बेशक अब फिल्मों में नजर नहीं आती हैं, लेकिन वह फिटनेट और बाकि चीजों को लेकर एक्टिव रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस वीडियो शेयर करती रहती हैं. वहीं बॉलीवुड के तमाम सितारों ने भी शिल्पा शेट्टी को अपने अंदाज में विश किया है. जिनमें से प्रीति जिंटा, शमिता शेट्टी, सोनम कपूर, अनिल कपूर, रवीना टंडन और सेलेब्स शामिल हैं.
Wishes pour in for shilpa shetty on 44th birthday
Wishes pour in for shilpa shetty on 44th birthday

ABOUT THE AUTHOR

...view details