Birthday Special : शिल्पा को राज संग कई सेलिब्रिटी ने इस अंदाज में किया विश.... - Wishes pour
शिल्पा शेट्टी के जन्मदिन पर राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है.
मुंबई : बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. शिल्पा के जन्मदिन पर उनके पति राज कुंद्रा ने उनके लिए सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है. बर्थ डे हो या एनीवर्सरी राज शिल्पा शेट्टी के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
राज कुंद्रा ने शिल्पा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- "जब मैं पीछे मुड़कर हमारी जर्नी को देखता हूं तो मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने अपनी फेवरेट एंजेल मेरी जिंदगी में भेजी. मैं तुम्हे बता नहीं सकता कि मैं तुम्हे कितना प्यार करता हूं. जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. भगवान करे तुम्हारे सारे सपने और विश पूरी हो जाए. तुमने इस बात को प्रूव किया है कि हेल्दी और हैप्पी लाइफस्टाइल के साथ उम्र तो बस एक नंबर है। हम सभी को इंसपायर करने के लिए शुक्रिया."
राज कुंद्रा का यह पोस्ट पढ़कर शिल्पा शेट्टी बेहद खुश हो गई और उन्होंने उनके पोस्ट पर कमेंट किया। शिल्पा ने लिखा- "Awwwwwwwwwwwwwwwww thankyouuuuuu my jaan.....love you”