मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान शुक्रवार को 54 साल के हो गए हैं और इस खास दिन को अभिनेता ने अपने भाई सोहेल खान के घर पर इडंस्ट्री में मौजूद अपने दोस्तों और परिवार के साथ सेलिब्रेट किया.
ग्रैंड पार्टी के अलावा, पूरे बॉलीवुड ने इंडस्ट्री के सुपरस्टार को खास मौके पर प्यार भरी विशेज भेजीं.
सलमान की 'दबंग' की को-स्टार सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान और शाहरूख खान के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की और बर्थडे बॉय को विश किया.
अभिनेत्री ने फोटो के साथ कैप्शन दिया, 'एस.. एस और एस!! हैप्पी बर्थडे @beingsalmankhan.'
एक्टर रितेश देशमुख ने भी अपने इंस्टाग्राम के जरिए बॉलीवुड के भाईजान को जन्मदिन की बधाई दी. अभिनेता ने सलमान के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे @beingsalmankhan भाउ- आप हमेशा मेरे लिए खास हो और रहोगे. आपको भगवान अच्छी सेहत, खुशी और बहुत सारा प्यार दे.'
पढ़ें- बर्थडे पर सलमान को मिला खास तोहफा, बहन अर्पिता के घर आई नन्ही परी
अभिनेत्री बिपाशा बसु ने भी सलमान खान को अपने इंस्टाग्राम के जरिए तस्वीरें शेयर करते हुए बर्थडे विशेज दीं. अभिनेत्री ने फोटोज के साथ लिखा, 'हैप्पी बर्थडे @beingsalmankhan तुम्हें हमेशा प्यार और खुशियां मिले. बहुत कमाल का जन्मदिन हो तुम्हारा.'
एक्टर वरुण धवन ने सलमान को गले लगाते हुए तस्वीर ट्वीट की और बर्थडे विश देते हुए लिखा, 'हमारे देश के सबसे जवान, कूल और टैलेंटेड एक्टर @beingsalmankhan को जन्मदिन की बधाई. जिन्होंने मुझे सिखाया है. #हैप्पी बर्थडे सलमान खान.'
'तानाजी' एक्टर अजय देवगन ने भी अपने ट्विटर पर बॉलीवुड के 'पांडेजी' को उनके जन्मदिन पर विश किया.
सेलिब्रिटीज के अलावा सुपरस्टार को चाहने वाले हजारों-लाखों फैंस ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी. वर्कफ्रंट पर सलमान की फिलहाल सुपरहिट फिल्म सीरीज 'दबंग' की तीसरी फिल्म 'दबंग 3' रिलीज हुई है. अभिनेता इसके बाद एक्शन-थिलर फिल्म 'राधे' में नजर आएंगे. फिल्म अगली ईद पर रिलीज होगी.
इनपुट्स- एएनआई