दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जान्हवी को 23वें जन्मदिन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने दी ढेर सारी बधाइयां - जान्हवी कपूर बॉलीवुड विशेज

आज बॉलीवुड डीवा जान्हवी कपूर 23 साल की हो गई हैं. और इस खास मौके पर पूरे बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी प्यारी स्टार को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की.

ETVbharat
जान्हवी को 23वें जन्मदिन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने दी ढेर सारी बधाइयां

By

Published : Mar 6, 2020, 5:35 PM IST

मुंबईः शुक्रवार को जैसे ही 'धड़क' स्टार जान्हवी कपूर 23 साल की हुईं, पूरे बीटाउन ने अपनी डीवा गर्ल को बेस्ट विशेज और बधाइयां दी.

अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर जान्हवी को जन्मदिन की बधाई दी और साथ में एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह जान्हवी के साथ पोज दे रही हैं. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे.'

जान्हवी को 23वें जन्मदिन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने दी ढेर सारी बधाइयां

अपनी अगली इंस्टाग्राम स्टोरी में सोनम ने जान्हवी की सोलो तस्वीर साझा की और लिखा, 'मैंने तुम्हारा बचपन देखा है और तब से आज तक एक शानदार महिला बनने के सफर की गवाह हूं!! शब्द नहीं बता सकते कि तुम मेरे लिए कितनी खास हो! लव यू.'

जान्हवी को 23वें जन्मदिन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने दी ढेर सारी बधाइयां

पढ़ें- Birthday special : जान्हवी कपूर ने अपनी मासूमियत से सबके दिलों में बनाई खास जगह

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने 'घोस्ट स्टोरीज' अभिनेत्री की तस्वीर साझा की जिसमें उन्होंने लहंगा पहना हुआ है. डिजाइनर ने तस्वीर के साथ लिखा, 'रैविशिंग @janhvikapoor हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट.. चमकती रहो और तुम्हारा साल शानदार रहे.'

अभिनेत्री के चाचा और स्टार अनिल कपूर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में जान्हवी के साथ फैशन स्टेज की तस्वीर साझा की और जन्मदिन की बधाई दी.

जान्हवी को 23वें जन्मदिन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने दी ढेर सारी बधाइयां

स्वर्गीय सुपरस्टार श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर ने 'धड़क' से इशान खट्टर के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था और अब वह बायोपिक फिल्म 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल' में टाइटल रोल निभाने वाली हैं.

शरण शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म में पंकज त्रिपाठी, विनीत कुमार सिंह, अंगद बेदी और मानव विज भी अहम भूमिकाओं में है. फिल्म 24 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details