मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा ने कारवां फेम एक्टर दलकर सलमान को 'द जोया फैक्टर स्टाइल' में हैप्पी बर्थडे विश किया.
अभिनेत्री ने अपकमिंग फिल्म 'द जोया फैक्टर' से एक रोमांटिक पोस्टर शेयर करते हुए अपने को-एक्टर दलकर सलमानको जन्मदिन की बधाई दी.
पढ़ें- अनिल कपूर ने अपने फैंस को फेस ऐप मीम्स से किया एंटरटेन
रोमांटिक से पोस्ट के साथ सोनम ने लिखा, 'मेनी मेनी हैप्पी रिटर्न्स ऑफ द डे दलकर. लोग कहते हैं कि 28 नंबर लीडरशिप, आत्म दृढ़ निश्चय और आजादी को दर्शाता है! गेस लेडी लक हमेशा तुम पर मेहरबान रही है! आशा है कि आगे तुम्हारा साल कमाल का रहे.'
पोस्ट के साथ सोनम ने तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों एक्टर प्यारी सी हंसी हंसते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों हंसते हुए एक पर्फेक्ट पिक्चर मोमेंट क्रिएट कर रहे हैं.
एक्टर ने सोनम को उनके स्क्रीन नाम से संबोधित करते हुए कहा, 'खुशनसीबी है मेरी कि सारा लक मेरे रास्ते में आ रहा है. लेकिन किसी ने कहा है, किस्मत तब होती है जब तैयारी मौके से मिलती है! इस साल के पास हम दोनों के लिए क्या है उसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता! #थैंक्यू जोया सोलंकी.
फिल्म 'द जोया फैक्टर' नोवलिस्ट अनूजा चौहान की समान नाम की किताब पर बेस्ड है. ये एक राजपूत लड़की की कहानी है जो कि अपनी जॉब की वजह से इंडियन क्रिकेट टीम से मिलती है और वर्ल्ड कप में टीम के लिए लकी चार्म साबित होती है.
फिल्म में सोनम कपूर और दलकर सलमानलीड में है. अभिषेक शर्मा द्वारा डायरेक्टेड और फॉक्स स्टार हिंदी का ये प्रोजेक्ट 20 सितंबर को रिलीज होगी.