हैदराबाद :94वें अकेडमी अवॉर्ड (Oscars 2022) के सभी विजेताओं के नाम का एलान हो चुका है. इस साल सेरेमनी में तगड़ा कॉम्पीटिशन देखने को मिला. साथ ही ऑस्कर के इतिहास में ऐसी घटना हुई, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी. दरअसल, सेरेमनी की शुरुआत में ही हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ ने शो के होस्ट क्रिस रॉक को लाइव प्रसारण में मुक्का जड़ दिया. बता दें, विल स्मिथ को इस साल बेस्ट एक्टर के लिए ऑस्कर मिला है. अब एक्टर को लेकर खबर आई है कि उनसे यह अवॉर्ड वापस लिया जा सकता है.
क्यों मारा क्रिस रॉक को मुक्का?
होस्टिंग के दौरान क्रिस रॉक ने विल स्थिम की पत्नी जेडा पिंकेट के गंजेपन को लेकर जोक किया था. ऐसे में होस्ट के सामने बैठे विल स्थिम ने अपना आपा खो दिया और स्टेज पर जाकर क्रिस के मुंह पर जोरदार मुक्का जड़ दिया. वहीं, शो में मौजूद और दुनियाभर में लाइव प्रसारण देख रहे सभी दर्शकों के लिए चौंकाने वाला वाकया था.
लौटना पड़ सकता है अवॉर्ड