दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'सूरमा' में अभिनय करने से क्यों हिचकिचा रहे थे दिलजीत दोसांझ? - सूरमा दो साल पूरे

हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म 'सूरमा' को रिलीज हुए दो साल हो गए हैं. फिल्म में पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने संदीप सिंह का किरदार निभाया था. फिल्म के दो साल पूरे होने के मौके पर दिलजीत ने बताया कि क्यों वह सूरमा नहीं करना चाहते थे.

Diljit Dosanjh hesitant to star in Soorma
Diljit Dosanjh hesitant to star in Soorma

By

Published : Jul 13, 2020, 7:04 PM IST

मुंबई: पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने खुलासा किया है कि वह शुरुआत में हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म 'सूरमा' करने में संकोच कर रहे थे.

निर्देशक शाद अली की स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल ड्रामा दो साल पहले इसी दिन रिलीज हुई थी. इस मौके पर दिलजीत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की एक क्लिप साझा की और यह भी बताया कि उन्हें किस बात ने फिल्म में संदीप सिंह की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया.

उन्होंने लिखा, "हैशटैगसूरमा आज दो साल पूरे हो गए फिल्म को, संदीप भाजी की लाइफ की जर्नी जितनी प्रेरणात्मक है आज के यूथ के लिए भाजी रियल रोल मोडल हैं."

उन्होंने आगे लिखा, "जब यह फिल्म मुझे ऑफर हुई तो पहले मैंने मना कर दिया था. दो कारण थे. एक मैंने कभी हॉकी नहीं खेली थी लाइफ में, दूसरा पंजाब में पहले से ही दो फिल्म बन रही थी हॉकी में."

उन्होंने आगे लिखा, "पर लेकिन स्नेहा रजनी मैम, हैशटैगशादअलीसर, चित्रांगदा जी का शुक्रिया, जिनकी वजह से मैंने फिल्म की."

दिलजीत ने कहा कि फिल्म उद्योग में उनका कोई दोस्त नहीं है, लेकिन "सूरमा" में उनके भाई का किरदार निभाने वाले अंगद बेदी असल जिंदगी में भी एक भाई की तरह हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें तापसी पन्नू के साथ काम करना बहुत पसंद था और उन्होंने अभिनेता सतीश कौशिक से बहुत कुछ सीखा.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details