डायना पेंटी को क्यों ट्रोल कर रहा है बॉलीवुड? - Celebs trolled Diana Penty
डायना ने जैसै ही अपना एक फोटो इंस्टाग्राम पर डाला तभी सेलेब्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
मुंबई: डायना पेंटी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.. नहीं, नेटिजन द्वारा नहीं, बल्कि बॉलीवुड बिरादरी ही उन्हें ट्रोल कर रही है. डायना को ट्रोल करनेवाले सेलिब्रिटीज में अदिति राव हैदरी, दीया मिर्जा, सोनू सूद और पुनीत मल्होत्रा शामिल हैं.
ऐसा तब हुआ जब डायना ने अपना एक फोटो इंस्टाग्राम पर डाला, जिसके शीर्षक में लिखा, "बिखरे बाल, परवाह नहीं." इस तस्वीर में 'हैप्पी भाग जाएगी' की अभिनेत्री करीने से संवारे बालों को दुबारा ठीक करती नजर आ रही है, जो कि पहले से ही ठीक है.
बॉलीवुड सेलेब्स ने तुरंत बाद अभिनेत्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
अदिति ने पोस्ट के कमेंट में लिखा, "डी.. ऐसे बिखरे बाल काफी लोगों के लिए सपना है."
दीया मिर्जा ने टिप्पणी की, "उह, बिखरे बाल कहां है मिस."
अभिनेता सोनू सूद ने लिखा, "बिखरे बाल. सीधे पार्लर से आई हो."
फिल्ममेकर पुनीत मलहोत्रा ने पूछा, "ये बिखरे बाल हैं."