दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' में अजय और इमरान ने क्यों लिया पे कट?

अभिनेता अजय देवगन और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' साल 2010 में आई थी. फिल्म को निर्देशित किया था मिलन लुथरिया ने. हाल ही में मिलन ने बताया कि उस वक्त आर्थिक मंदी चल रही थी और ऐसे में दोनों कलाकार कम पारिश्रमिक पर काम करने को तैयार हो गए थे.

Once Upon A Time In Mumbaai Milan Luthria
Once Upon A Time In Mumbaai Milan Luthria

By

Published : Jul 20, 2020, 7:34 PM IST

मुंबई: निर्देशक मिलन लुथरिया ने कहा है कि साल 2010 में आई हिट फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' में अभिनेता अजय देवगन और इमरान हाशमी कम पारिश्रमिक पर काम करने को तैयार हो गए थे, क्योंकि उस वक्त आर्थिक मंदी चल रही थी.

उन्होंने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा, "उस साल अप्रैल में अप्रत्याशित रूप से मुझे एक स्टोरी आइडिया मिली. कहानी अधूरी, लेकिन काफी दिलचस्प थी और मैंने तुरंत बाद फिल्म को साइन कर लिया. मंदी जारी रही और इस मल्टी-स्टारर फिल्म पर काम शुरू करने से पहले इसके बजट पर कई बार समीक्षा की गई."

लुथरिया फिल्म में अजय और इमरान को चाहते थे और अपने इस दृष्टिकोण को वास्तविकता में बदलने के लिए उन्होंने उचित कदम उठाए.

वह कहते हैं, "मंदी की दशा और बिगड़ गई और मुझे अजय और इमरान दोनों से अनुरोध करना पड़ा कि वे बैक एंड प्रॉफिट शेयर के बदले अपनी फीस में कुछ कटौती कर लें."

उन्होंने आगे कहा, "मैं केवल एक शर्त पर इस सोच के साथ आगे बढ़ने पर सहमत हुआ कि मेरी फीस भी आनुपातिक रूप से काटी जाएगी, अन्यथा मेरे लिए एक्टर्स से इस बारे में बात करना अनैतिक होगा."

इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में अजय, इमरान, कंगना रनौत, रणदीप हुड्डा और प्राची देसाई जैसे कलाकार मुख्य किरदारों में थे. यह फिल्म 30 जुलाई, 2010 को रिलीज हुई थी.

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details