दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिषेक बच्चन ने किया खुलासा, क्यों नहीं करते इंटीमेन सीन वाली फिल्में? - अभिषेक इंटीमेन सीन वाली फिल्मों को ना और आराध्या

इन दिनों अभिषेक बच्चन सीरीज 'ब्रीद: इन द शैडो' के साथ अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं. अभिषेक ने हाल ही में एक साक्षात्कार में खुलासा किया कि उन्होंने 'नो इंटिमेट सीन पॉलिसी' के कारण कई भूमिकाएं खो दी हैं. यह पॉलिसी उन्होंने अपनी बेटी आराध्या के अपने जीवन में आने के बाद लागू की. उन्होंने साझा किया कि एक पिता बनने के बाद उनका पेशेवर दृष्टिकोण भी बदल गया.

Abhishek Bachchan Intimate Scenes
Abhishek Bachchan Intimate Scenes

By

Published : Jun 28, 2020, 11:19 AM IST

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने जेपी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था. अभिषेक को इंडस्ट्री में आए 20 साल हो चुके हैं. इन दिनों अभिषेक बच्चन अपने डिजिटल डेब्यू, अमेज़न प्राइम के ब्रीद: इन द शैडो को लेकर सुर्खियों में हैं.

हाल ही में ब्रीदः इन द शैडो को लेकर एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक के बारे में बात की. यह पूछे जाने पर कि क्या आराध्या के पिता बनने के बाद उनकी लाइफ में कुछ बदला.

इस पर उन्होंने कहा, 'एक चीज काफी बदल गई है. इस बीच कुछ ऐसी फिल्में और सीन हैं, जिन्हें करने में मैं काफी असहज हूं. मैं ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहता जिसमें मेरी बेटी असहज महसूस करे या ऐसा कुछ करे, जिसके बारे में वह मुझसे सवाल करे, यह कहते हुए कि अरे यहां क्या चल रहा है?'

अभिषेक ने कहा, "मैं इंटीमेट सीन करने में काफी असहज हूं. इसलिए मैं किसी भी तरह के इंटीमेट सीन को करने से साफ मना कर देता हूं. फिल्म साइन करने से पहले मैं मेरे निर्देशकों को पहले ही यह साफ कर देता हूं कि अगर कोई दृश्य है जिसमें बहुत अधिक इंटीमेट सीन हैं, तो ऐसा करने के लिए मैं तैयार नहीं हूं, इसलिए आपके पास एक विकल्प है. अगर वे कहते हैं कि यह फिल्म का अभिन्न हिस्सा है और यह करना जरूरी है तो मैं पहले ही इसके लिए मना कर देता हूं. इसी कारण कई फिल्में मेरे हाथ से निकल गईं. लेकिन इसका कोई पछतावा नहीं है.'

बता दें कि सीरीज 'ब्रीद : इन टू द शेडोज' का रोमांचक टीजर बीते दिनों ही जारी किया गया है. वीडियो में एक पिता और बेटी के बीच के अटूट रिश्ते को दिखाने की कोशिश की गई है. इसमें शो का लोगो भी सामने आया है.

Read More: 'नेपोटिज्म' विवाद के बीच अभिषेक ने बताया अपना स्ट्रगल, कहा- 'कोई लॉन्च करने वाला नहीं मिला था'

वेब सीरीज को मयंक शर्मा ने डायरेक्ट किया है और भवानी अय्यर, अरशद सैयद, मयंक शर्मा और विक्रम टुली ने मिलकर लिखा है. इसका ट्रेलर 1 जुलाई को रिलीज किया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details