दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दीपिका-प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे बिग बी, मेकर्स ने दिया सरप्राइज - Deepika padukone

मेगास्टार अमिताभ बच्चन तेलुगू सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण स्टारर मल्टी-लिंगुअल मेगा प्रोजेक्ट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. यह पहली बार है जब प्रभास, बिग बी और दीपिका के साथ काम करेंगे.

Whoa! Big B joins Prabhas, Deepika in multi-lingual mega project
दीपिका-प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे बिग बी, मेकर्स ने सरप्राइज से उठाया पर्दा

By

Published : Oct 9, 2020, 12:47 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 12:56 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और साउथ के सुपरस्टार प्रभास वैजयंती मूवीज की फिल्म में एक साथ नजर आएंगे.

वैजयंती मूवीज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकांउट पर इसकी घोषणा की है. वैजयंती फिल्म्स ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें लिखा है- 'हम बिना लेजेंड अमिताभ बच्चन के कैसे एक महान फिल्म बना सकते हैं.'

वीडियो के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'करोड़ों भारतीयों की शान अमिताभ बच्चन का खुले दिल से हम स्वागत करते हैं. हमारा सफर अब और बड़ा हो गया है.'

अमिताभ बच्चन ने फिल्म का हिस्सा बनने पर ट्वीट कर लिखा, 'इस फिल्म का हिस्सा बनना खुशी और गर्व की बात है.'

तीनों सितारों की यह फिल्म काफी बड़े बजट की होगी.

बता दें, 'पीकू' के बाद दीपिका और अमिताभ बच्चन एक बार फिर स्क्रीन शेयर करेंगे. वहीं, प्रभास के साथ ये अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म होगी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वह 'झुंड' में भी लीड रोल प्ले करेंगे.

पढ़ें : यौन शोषण मामला : अनुराग के खिलाफ पायल घोष पहुंचीं गृह मंत्रालय

वहीं दीपिका की बात करें तो वह शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा वह फिल्म '83' में भी नजर आएंगी.

Last Updated : Oct 9, 2020, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details