दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बप्पी लाहिड़ी पहनते थे जो सोना, जानिए उसका क्या होगा और किसे मिलेगा - बप्पी दा

बप्पी दा हरदम सोने से लदे हुए रहते थे. उन्हें गोल्ड से बहुत प्यार था और वह इसे अपने लिए लकी भी मानते थे. ऐसे में अब सवाल है कि बप्पी दा के इस ये गोल्ड कलेक्शन का क्या होगा ?

Bappi Lahiri
बप्पी लाहिड़ी

By

Published : Feb 16, 2022, 5:27 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 5:39 PM IST

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के 'डिस्को किंग' बप्पी लाहिड़ी अपने गानों से ही नहीं बल्कि 'गोल्डन लुक' से भी मशहूर थे. वह हरदम भारी-भरकम सोने की ज्वैलरी से लदे हुए रहते थे. बप्पी दा को सोने से बहुत प्यार था, ये तो सभी जानते हैं. बप्पी दा बुधवार (16 फरवरी) को चल बसे हैं. ऐसे में उनके फैंस के मन में सवाल है कि बप्पी दा जो सोना पहनते थे, अब उसका क्या होगा और वह किसके मिलेगा? चलिए हम बताते हैं.

क्या-क्या पहनते थे बप्पी दा ?

बप्पी लाहिड़ी

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, बप्पी दा के गोल्ड कलेक्शन में वह सोने की जंजीरें, पेंडेंट, अंगूठियां, कंगन, गणेश की मूर्ती, हीरे से जड़े आकर्षक कंगन, यहां तक ​​कि सोने के फ्रेम और सोने के कफलिंक हमेशा पहने रखते थे. बप्पी दा अपनी गोल्ड ज्वैलरी को लेकर बहुत ही चौकन्ने रहा करते थे. यहां तक कि कभी-कभी बप्पी दा फैंस संग फोटो लेने से भी मना कर दिया करते थे. बप्पी दा सोते समय इन्हें लॉकअप में रखते और पहने से पहले एक-एक पीस खुद ही साफ कर पहनते थे.

कौन करता था देखभाल ?

बप्पी लाहिड़ी

बप्पी दा ने इन ज्वैलरी की देखभाल के लिए एक असिस्टेंट भी रखा हुआ था. बप्पी दा को अपने सोने की हर चीज की खबर रहती थी. वह एक लिस्ट भी रखते थे. वहीं, सॉन्ग या एलबम के सक्सेस होने पर रॉयल्टी की रकम से बप्पी दा नया गोल्ड खरीदा करते थे. ऐसे में उनके पास गोल्ड की कमी नहीं थी.

अब क्या होगा इन ज्वैलरी का?

बप्पी लाहिड़ी

रिपोर्ट के मुताबिक, बप्पी दा के बच्चे बप्पा और रीमा पिता की इस विरासत को संभालेंगे. बप्पी दा के सोने के संग्रह के लिए परिवार के प्यार के बारे में बताते हुए एक दोस्त ने बताया है कि परिवार इस समय दुख की स्थिति में है, लेकिन वे पिता की इस विरासत को संभालकर रखने के लिए हर प्रयास करेंगे.

बता दें, बप्पी दा जिन चीजों को रोजाना पहनते थे, जैसे अंगूठी और चैन को एक अलग बॉक्स में रखा जाएगा. इसके अलावा बप्पी दा को जो फैंस से जो गोल्ड के रूप में गिफ्ट मिले, उन्हें विरासत के तौर पर सरंक्षित किया जाएगा.

ये भी पढे़ं : बप्पी लाहिड़ी की ये है पूरी फैमिली जिनके लिए छोड़ गए 'डिस्को किंग' इतनी संपत्ति

ये भी पढे़ं : 'उ ला ला' से 'तूने मारी एंट्री' तक बप्पी दा के रोमांटिक-डिस्को सॉन्ग का कॉम्बो कलेक्शन

Last Updated : Feb 16, 2022, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details