दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कौन हैं NCB के टॉप ऑफिसर समीर वानखेड़े, कैसे कसा बॉलीवुड ड्रग्स-नेक्सस पर शिकंजा - Drugs

समीर वानखेड़े मुंबई में पैदा हुए और उनके पिता एक पुलिस अधिकारी थे. समीर की पत्नी क्रांति रेडकर एक मराठी एक्ट्रेस हैं. समीर और क्रांति की शादी साल 2017 में हुई थी.

समीर वानखेड़े
समीर वानखेड़े

By

Published : Oct 4, 2021, 7:11 AM IST

हैदराबाद :आर्यन खान को ड्रग्स केस में एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. आर्यन खान मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर सवार थे, जिसमें ड्रग्स पार्टी होने की बात कही गई है. क्रूज पर एनसीबी की टीम ने भेष बदलकर रातों-रात छापा मारा और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई हाईप्रोफाइल लोगों को धरा. एनसीबी के पास इस सबकी गुप्त सूचना थी. इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने वाले एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े चर्चा में आ गये हैं. आइए जानते हैं कौन हैं समीर वानखेड़े, जिन्होंने रातों-रात ड्रग्स मंडली का किया बंटाधार.

क्रांति रेडकर

पत्नी हैं एक्ट्रेस

समीर वानखेड़े मुंबई में पैदा हुए और उनके पिता एक पुलिस अधिकारी थे. समीर की पत्नी क्रांति रेडकर एक मराठी एक्ट्रेस हैं. समीर और क्रांति की शादी साल 2017 में हुई थी.

संभाले इतने विभाग

समीर वानखेड़े 2008 बेच के भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी हैं. एनसीबी से पहले समीर वानखेड़े एयर इंटेलिजेंस यूनिट के उपायुक्त और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अतिरिक्त एसपी रह चुके हैं. इसके अलावा समीर ने राजस्व खूफिया निदेशालय (डीआरआई) में बतौर संयुक्त आयुक्त के पद पर काम किया.

समीर वानखेड़े और क्रांति रेडकर

समीर वानखेड़े का महाराष्ट्र कर विभाग में साल 2010 में तबादला हुआ. यहां भी समीर वानखेड़े ने अपने काम से पहचान बनाई. समीर ने इस दौरान 200 बॉलीवुड कलाकारों समेत ढाई हजार से ज्यादा लोगों के खिलाफ टैक्स चोरी का केस दर्ज किया था. समीर के रिकॉर्ड में एक बड़ी उपलब्धि ये भी है कि उन्होंने सिर्फ दो सालों में सरकारी खजाने में 87 करोड़ रुपये का राजस्व जोड़ा था.

बॉलीवुड है पसंद

समीर वानखेड़े अपने काम ही नहीं बल्कि ऑपरेशन को खूफिया तरीके से अंजाम दिए जाने के लिए जाना जाता है. बताया जाता है कि मुंबई एयरपोर्ट पर वह कस्टम विभाग में थे और यहां ड्यूटी करते वक्त कथित तौर पर बॉलीवुड हस्तियों से परेशान थे. फिल्मी कलाकारों के सामान को लेकर वह ज्यादा परेशान रहते थे.

समीर वानखेड़े और क्रांति रेडकर

मीका सिंह को भी नहीं छोड़ा था

एक रिपोर्ट के मुताबिक, समीर वानखेड़े ने मशहूर सिंगर मीका सिंह को विदेशी मुद्रा के साथ धरा था. समीर खुद इस बात को कहते हैं कि वह बॉलीवुड को पसंद करते हैं. उनका बॉलीवुड के प्रति कोई रोष नहीं है. वह सिर्फ अपनी ड्यूटी निभाते हैं.

जब घायल हुए थे समीर वानखेड़े

बता दें, समीर वानखेड़े अपनी जान की परवाह किए ड्यूटी को कर्तव्य से निभाते हैं. गौरतलब है कि 22 नवंबर 2020 को ड्रग पेडलर्स के हमले में समीर और उनकी टीम के पांच अधिकारी जख्मी हुए थे. इस हमले में समीर वानखेड़े को मामूली चोट आई थी, लेकिन उनके अन्य दो साथी गंभीर रूप से घायुल हुए थे.

ये भी पढे़ं : Drugs Case: गिरफ्तार हुए अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन

ये भी पढे़ं : Drugs case: NCB कस्टडी में भेजे गए आर्यन खान समेत तीन लोग

ये भी पढे़ं : Drugs Case: पहले भी कई फिल्मी सितारों पर लग चुके हैं ड्रग्स लेने के आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details