हैदराबाद :आर्यन खान को ड्रग्स केस में एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. आर्यन खान मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर सवार थे, जिसमें ड्रग्स पार्टी होने की बात कही गई है. क्रूज पर एनसीबी की टीम ने भेष बदलकर रातों-रात छापा मारा और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई हाईप्रोफाइल लोगों को धरा. एनसीबी के पास इस सबकी गुप्त सूचना थी. इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने वाले एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े चर्चा में आ गये हैं. आइए जानते हैं कौन हैं समीर वानखेड़े, जिन्होंने रातों-रात ड्रग्स मंडली का किया बंटाधार.
पत्नी हैं एक्ट्रेस
समीर वानखेड़े मुंबई में पैदा हुए और उनके पिता एक पुलिस अधिकारी थे. समीर की पत्नी क्रांति रेडकर एक मराठी एक्ट्रेस हैं. समीर और क्रांति की शादी साल 2017 में हुई थी.
संभाले इतने विभाग
समीर वानखेड़े 2008 बेच के भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी हैं. एनसीबी से पहले समीर वानखेड़े एयर इंटेलिजेंस यूनिट के उपायुक्त और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अतिरिक्त एसपी रह चुके हैं. इसके अलावा समीर ने राजस्व खूफिया निदेशालय (डीआरआई) में बतौर संयुक्त आयुक्त के पद पर काम किया.
समीर वानखेड़े का महाराष्ट्र कर विभाग में साल 2010 में तबादला हुआ. यहां भी समीर वानखेड़े ने अपने काम से पहचान बनाई. समीर ने इस दौरान 200 बॉलीवुड कलाकारों समेत ढाई हजार से ज्यादा लोगों के खिलाफ टैक्स चोरी का केस दर्ज किया था. समीर के रिकॉर्ड में एक बड़ी उपलब्धि ये भी है कि उन्होंने सिर्फ दो सालों में सरकारी खजाने में 87 करोड़ रुपये का राजस्व जोड़ा था.
बॉलीवुड है पसंद