मुंबई: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास, राजकुमार राव और आदर्श गौरव ने अपनी फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' का 93वें अकादमी अवार्ड में 'बेस्ट एडप्टेड स्क्रीनप्ले' श्रेणी में नामांकन होने का सोमवार को जश्न मनाया. फिल्म का निर्देशन रामिन बहरानी ने किया है.
प्रियंका और उनके पति निक जोनास ने इस बारे में इंस्टाग्राम पर घोषणा की. यह फिल्म रामिन बहारानी द्वारा निर्देशित की गई है. फिल्म सबसीक्वेंट मूवीफिल्म द फादर, नोमैडलैंड और वन नाइट इन मियामी जैसी फिल्मों के साथ नामित हासिल किया. नामांकन की घोषणा चोपड़ा जोनास और उनके पॉप स्टार पति निक जोनास ने लंदन से की थी.