दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'व्हाइट टाइगर' ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामित, प्रियंका और राजकुमार ने मनाया जश्न

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास राजकुमार राव और आदर्श गौरव ने अपनी फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' का 93वें अकादमी अवार्ड में 'बेस्ट एडप्टेड स्क्रीनप्ले' श्रेणी में नामांकन होने का जश्न मनाया.

व्हाइट टाइगर
व्हाइट टाइगर

By

Published : Mar 16, 2021, 7:03 AM IST

Updated : Mar 16, 2021, 8:23 AM IST

मुंबई: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास, राजकुमार राव और आदर्श गौरव ने अपनी फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' का 93वें अकादमी अवार्ड में 'बेस्ट एडप्टेड स्क्रीनप्ले' श्रेणी में नामांकन होने का सोमवार को जश्न मनाया. फिल्म का निर्देशन रामिन बहरानी ने किया है.

प्रियंका और उनके पति निक जोनास ने इस बारे में इंस्टाग्राम पर घोषणा की. यह फिल्म रामिन बहारानी द्वारा निर्देशित की गई है. फिल्म सबसीक्वेंट मूवीफिल्म द फादर, नोमैडलैंड और वन नाइट इन मियामी जैसी फिल्मों के साथ नामित हासिल किया. नामांकन की घोषणा चोपड़ा जोनास और उनके पॉप स्टार पति निक जोनास ने लंदन से की थी.

अभिनेता राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम में पोस्ट कर लिखा हम ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामित हुए है.बधाई रमीन और टीम #दी वाइट टाइगर.

पढ़ें : बाफ्टा 2021: अभिनेता आदर्श गौरव प्रमुख अभिनेता श्रेणी के लिए नामांकित

प्रियंका ने इसकी खुशी मनाते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा हम अभी-अभी ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए हैं. बधाई रमीन और टीम #दी वाइट टाइगर. खुद नॉमिनेशन घोषित करना मेरे लिए खास रहा. सब पर गर्व है.बता दें ऑस्कर पुरस्कार समारोह 25 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा.

Last Updated : Mar 16, 2021, 8:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details