हैदराबाद :बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान कभी फिल्मों में अपनी हैंडसमनेस और जानलेवा स्माइल के लिए जाने जाते थे. साल 1999 में फिल्म 'प्रेम अग्न' से फिल्म जगत में दस्तक देने वाले फरदीन के फिल्मी करियर की आग इतनी जल्दी बुझ जाएगी किसी ने सोचा ना था. फरदीन के फैंस को इंतजार है कि उनका पर्सनैलिटी बॉय कब दोबारा फिल्मों में आएगा. चलिए फरदीन खान के बर्थडे पर हम आपको बताते हैं आखिर कहां हैं 'हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे' गाने के एक्टर फिरोज खान के बेटे फरदीन खान और इन दिनों वह क्या कर रहे हैं और कब बॉलीवुड में कमबैक करेंगे?
12 साल हो गए गायब हुए
पहले आपको बता दें कि फरदीन खान आज 8 मार्च को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. फरदीन खान ना तो फिल्मों में दिखाई देते हैं और ना ही सोशल मीडिया पर. अब फैंस बेताब हैं कि आखिर फरदीन खान हैं तो हैं कहां? दर्शकों ने फरदीन खान को पिछली बार 12 साल पहले फिल्म 'दूल्हा मिल गया' (2010) में देखा था, इसके बाद से यह सितारा फैंस की आंखों से ओझल हो गया. हां, एक बार लॉकडाउन में खबर आई थी कि फरदीन खान ने शरीर फिट कर लिया है और अब बॉलीवुड में कमबैक करने की तैयारी में हैं.
यहां 'खो' गए थे फरदीन खान
जिन्हें नहीं पता कि 2010 के बाद फरदीन खान किस दुनिया में चले गए थे, उन्हें हम बता दें कि वह अपने पिता का रियल एस्टेट का बिजनेस संभाल रहे थे. इस बिजनेस को फरदीन के पिता फिरोज खान ने खड़ा किया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फरदीन के पिता ने बेंगलुरू में करीब 100 एकड़ की जमीन खरीदी थी. वहीं, फरदीन की बहन लैला खान ने साल 2012 में गोदरेज प्रॉपर्टी के साथ मिलकर 100 करोड़ का रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में हाथ डाला था. फरदीन खान पिता की इस विरासत को संभाल रहे हैं.