दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सितारों की लॉकडाउन डायरीज पर रामू ने कसा तंज- 'सब झाड़ू-पोछा करते रहे, मैंने फिल्म बना डाली' - राम गोपाल वर्मा कोरोनोवायरस फिल्म का ट्रेलर

क्वारंटाइन में मशहूर हस्तियों के वीडियोज पर कटाक्ष करते हुए, राम गोपाल वर्मा ने कहा कि जब फिल्म उद्योग के बाकी सदस्य लॉकडाउन डायरीज बनाने में व्यस्त थे. तब उन्होंने कोरोनावायरस नामक एक फिल्म की शूटिंग कर डाली.

Ram Gopal Varma on celebrity lockdown diaries
Ram Gopal Varma on celebrity lockdown diaries

By

Published : May 27, 2020, 6:50 PM IST

मुंबई : फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने कोरोनोवायरस पर एक फिल्म बनाई है, जिसका ट्रेलर मंगलवार को यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया. वर्मा का कहना है कि ये पूरी फिल्म लॉकडाउन के दौरान बनाई गई है.

'सरकार', 'रंगीला' और 'सत्या' जैसी हिट फिल्में बनाने वाले प्रसिद्ध निर्देशक ने मंगलवार को ट्विटर पर अपनी नई फीचर फिल्म की घोषणा करते हुए दावा किया कि इसे लॉकडाउन से जुड़े सभी नियमों का पालन करते हुए शूट किया गया है.

4 मिनट लंबा फिल्म का ट्रेलर लॉकडाउन में एक साथ रहने वाले परिवार के इर्द-गिर्द घूमता है. हालात और भी बदतर हो जाते हैं जब घर के एक सदस्य को कोरोना के लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं. फिल्म तेलुगू में बनी है और इसमें अभिनेता श्रीकांत अयंगर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.

ट्रेलर को देखने से किसी हॉरर फिल्म के सेट की याद आती है. हालांकि, वर्मा ने स्पष्ट किया कि यह एक डरावनी फिल्म नहीं है, बल्कि उस 'भयावहता' के बारे में है जो हमारे महान राजनीतिक नेताओं, नौकरशाहों और हम सभी के अंदर हैं, जिन्हें कोरोनावायरस के बारे में सब कुछ नहीं पता है.

वर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब फिल्म जगत के बाकी लोग झाड़ू-पोछा करने और खाना बनाने में व्यस्त थे, उन्होंने एक पूरी फिल्म बना डाली.

ट्विटर पर कई लोगों ने वर्मा के इस नए प्रयोग की प्रशंसा की, जिसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन शामिल हैं, जिन्होंने 'सरकार' सीरीज और 'नि:शब्द' सहित कई फिल्मों में उनके साथ काम किया है.

बच्चन ने उन्हें 'न दबा सकने वाला' कहते हुए फिल्म के ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर किया.

हालांकि फिल्म कब रिलीज़ होने वाली है, इस से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details