दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

तापसी ने जब महसूस किया कि वह ट्रॉपिकल इंसान हैं... - तापसी पन्नू

‘सांड की आंख’ अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो शेयर की है. जो कि उनके न्यूयॉर्क ट्रिप की है. जिसके अनुभव को साझा करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें ठंड ज्यादा नहीं पसंद है.

ETVbharat
तापसी ने जब महसूस किया कि वह ट्रॉपिकल इंसान हैं...

By

Published : Mar 31, 2020, 4:48 PM IST

मुंबई : ‘थप्पड़’ अभिनेत्री तापसी पन्नू को लगता है ज्यादा ठंड का मौसम पसंद नहीं है. अभिनेत्री ने सोमवार के दिन न्यूयॉर्क शहर में अपनी पहली यात्रा के अनुभव को साझा किया और मौसम के कारण उनके लिए यह इतना अच्छा नहीं था.

तस्वीर के साथ तापसी ने कैप्शन में लिखा, ‘न्यूयॉर्क शहर में मेरी पहली यात्रा और शायद यात्रा करने का सबसे बुरा समय...सर्दियां...यहां सिर्फ बारिश हुई और मैंने पहली बार माइनस डिग्री तापमान का अनुभव किया.

टाइम्स स्क्वायर से रात के खाने के लिए एक रेस्तरां तक हमारा चलना मुझे बुरी तरह से कंपकंपा रहा था और जबड़े सिर्फ एक बातचीत के बीच में जम गए. उस दिन मुझे एहसास हुआ कि मैं एक ‘ट्रॉपिकल इंसान हूं’ और ये चरम सर्दियां निश्चित रूप से मेरे लिए नहीं हैं.”

तस्वीर में वह अपने दोस्त के बगल में खड़ी हैं और एक कोट पहनी हुई हैं.

तापसी ने लिखा, “मेरे साथ तस्वीर में दिव्या हैं, जिनको मुझे इस यात्रा के लिए धन्यवाद करने का मौका सालों बाद मिला है. हालांकि उस शहर में क्या अद्भुत भोजन है."

पढ़ें- दिव्यांका ने पूरा किया एकता का 'सेफ हैंड्स चैलेंज', हाथ धोते हुए साझा किया वीडियो

वहीं बात करें अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की तो तापसी की झोली में बहुत सारी फिल्में हैं. ‘थप्पड़’ में शानदार अभिनय करने के बाद, वह ‘हसीन दिलरुबा’, ‘रश्मि रॉकेट’ और ‘शाबाश मिथु’ में नज़र आएंगी.

लेकिन अभी कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है और इसी के साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री बंद पड़ी है और सारी शूटिंग भी बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details