दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

VIDEO : जब शाहरुख खान ने शेन वॉर्न की गेंद पर जड़ा था चौका, क्रिकेटर ने बजाई थी ताली - शेन वॉर्न वीडियो

शेन वॉर्न ने पहला आईपीएल खिताब (2008) जीतकर इतिहास रचा था. बात करेंगे आईपीएल के दिनों के एक किस्से की जब शाहरुख खान ने शेन वॉर्न की बॉल पर चौका मारा था.

When
शाहरुख

By

Published : Mar 5, 2022, 12:47 PM IST

हैदराबाद : किक्रेट की दुनिया में 'फिरकी के जादूगर' शेन वॉर्न ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का बीते शुक्रवार दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. देश-विदेश में शेन वॉर्न के चाहनेवालों को इस खबर ने स्तब्ध कर दिया है. शेन वॉर्न ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक में अपना दबदबा बनाया था. शेन वॉर्न ने पहला आईपीएल खिताब (2008) जीतकर इतिहास रचा था. बात करेंगे आईपीएल के दिनों के एक किस्से की जब शाहरुख खान ने शेन वॉर्न की बॉल पर चौका मारा था.

पहले आपको बता दें, देश में आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. शेन वॉर्न ने राजस्थान रॉयल टीम की अगुवाई की थी. बतौर कैप्टन पहले आईपीएल में शेन वॉर्न की टीम ने शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल में धूल चटाई थी. शेन वॉर्न की रिकॉर्ड लिस्ट में इस खिताब का भी नाम दर्ज हुआ था.

आईपीएल के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स और क्रिकेटर की बीच जमकर मस्ती भी देखी जाती रही है. ऐसा ही एक वाकया है, जब आईपीएल के दौरान बॉलीवुड के बादशाह बल्ला पकड़ मैदान में उतर गए थे. इस वीडियो में देख सकते हैं कि शाहरुख बारी-बारी से एक-एक गेंदबाज की बॉल पर शॉट मारते दिख रहे हैं.

इस दौरान सुनील गावस्कर ने भी शाहरुख खान को गेंद कराई थी. वहीं, सुनील गावस्कर के बाद शाहरुख के सामने शेन वॉर्न ने अपनी फिरकी का जादू चलाना चाहा, लेकिन किंग खान मैदान पर भी बादशाह निकले और शेन की गेंद पर ऑफसाइट की ओर चौका जड़ दिया. खैर, मैदान में यह सब एक फन था, जो अकसर देखा जाता रहा है.

ये भी पढे़ं : शेन वॉर्न पर बॉलीवुड में बननी थी बायोपिक, इस हॉलीवुड एक्टर का नाम आया था सामने

ये भी पढ़ें : शेन वॉर्न के निधन पर बॉलीवुड में शोक, अक्षय कुमार से शिल्पा शेट्टी तक ने दी श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details