दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

संजय ने अपने ड्रग्स के लत को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा-मरने जैसी हालत हो गई थी - संजय दत्त

संजय दत्त की बॉयोपिक संजू के रिलीज के बाद उनके जिंदगी के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला था. उन्हें अपनी जिंदगी में एक बार बहुत बुरी तरह ड्रग्स की लत लग गई थी. जिससे बाहर निकलने में उनके पिता ने उनकी बहुत मदद की थी. उसके लिए वह जीवन भर उनके शुक्रगुजार रहेंगे.

sanjay dutt, sanjay dutt opened about his drugs addiction 9 years of hell, संजय दत्त, संजय दत्त ने 9 साल तक लिया ड्रग्स
संजय ने अपने ड्रग्स के लत को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा-मरने जैसी हालत हो गई थी

By

Published : Apr 15, 2020, 5:21 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. साल 2018 में संजय की बायोपिक भी रिलीज हुई थी, जिसमें एक्टर रणबीर कपूर ने दमदार एक्टिंग की.

इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया. वहीं, संजू फिल्मसे संजय दत्त की जिंदगी के कई राज भी खुले. फिल्म के रिलीज होने पर रणबीर कपूर ने कहा था कि संजय दत्त की जिंदगी फिक्शन से कम नहीं है.लॉकडाउन के दौरान संजय का एक वीडियो वायरल हो रहाहै, जिसमें वह अपने ड्रग्स के दिनों की दर्दनाक कहानी बयां करते नजर आ रहेहैं.

फिल्म संजू में संजय दत्त की जिंदगी का वहदौर भी दिखाया गया, जब उन्हें ड्रग्स की लत लग गई थी. अब संजय ने अपनी इस ड्रग्स की लत को लेकर खुद बड़ा खुलासा किया है.

वायरल हो रहे वीडियो में संजय दत्त अपनी ड्रग्स की लत के बारे में बतातेहुए कहते हैं, 'सुबह का समय था और मुझे भूख लगी था. उस वक्त तक मेरी मां गुजर चुकी थीं. मैंने नौकर से कहा कि खाना दे दीजिए. उसने कहा बाबा दो दिन हो गए आपने खाना नहीं खाया, बस सोते रहे. मैं बाथरूम में गया और मैंने अपने आपको देखा तो मैं मरने की हालत में था. मेरे मुंह और नाक से खून निकल रहा था.

उन्होंने आगे बताया कि वह सब देखकर मैं डर गया और सुबह सात बजे अपने पिता के पास गया और कहा कि मुझे मदद की जरूरत है. मुझे ड्रग्स कीलत लग गई है. मैं काफी भाग्यशाली था कि मेरे पिता मुझे यहां से अमेरिका पुनर्वास केंद्र ले गए. वहां मैं दो साल रहा, लेकिन पहले साल मन में ऐसे ख्याल आए कि एक बार दोबरा ट्राई किया जाएगा, लेकिन मैंने कहा नहीं, न करूंगा न करने दूंगा.

संजय दत्त आगे बताते हैं कि जब वह अमेरिका से देश वापस आए तो उनका पुराना ड्रग्स पेडलर दोबारा मिलने आ गया. दरवाजे पर कोई आदमी आयाऔर बोला कि तुमसे कोई मिलने आया है. सुबह के सात बजे थे. जब मिलने गया तोदेखा जो ड्रग्स पेडलर था, वो मिलने आया था.

पढ़ें- जूही और सोनाली ने खूबसूरत तस्वीर के साथ फैंस को दी पॉजिटिव रहने की सलाह

उसने मुझे ड्रग्स देते हुए कहा बाबा यह नया माल है तेरे लिए लाया हूं. यह तू रख ले फ्री में. संजय दत्त ने बताया कि उस वक्त मेरे पास सिर्फ सेंकड भर का समय था यह तय करने के लिए कि ड्रग्स ले लूं कि नहीं. उस एक सेकंड में मैंने तय किया कि अब मैं अपनी जिंदगी में कभी ड्रग नहीं लूंगा. इसके बाद मैंने अपने पिता से भी वादा किया कि आपने मेरी मदद की है, वैसे ही मैं भी कभी न कभी अपने नौजवानों और योद्धाओं की मदद जरूर करूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details