दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जब मोदी सरकार के खिलाफ बोले थे राहुल बजाज, इस संगीतकार ने की थी खूब तारीफ - narendra modi and rahul bajaj

उद्योगपति राहुल बजाज का शनिवार को निधन हो गया. उन्होंने 83 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. राहुल बजाज ने कई बार बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. एक दफा इस संगीतकार ने उनके इस हौसले की तारीफ की थी.

Rahul Bajaj
राहुल बजाज

By

Published : Feb 12, 2022, 5:00 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 5:20 PM IST

हैदराबाद : देश के मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज का शनिवार (12 फरवरी) को 83 साल की उम्र में निधन हो गया. राहुल बजाज अपने बिजनेस ही नहीं बल्कि बयानों के चलते भी सुर्खियां बटोरते थे. राहुल ने एक दफा मोदी सरकार के खिलाफ खुलकर बोला था और बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार विशाल ददलानी ने उनके इस हौसले की तारीफ की थी.

मोदी सरकार का क्यों किया था विरोध?

दरअसल, साल 2019 में मशूहर उद्योगपति राहुल बजाज ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से खुलेतौर पर कहा था कि देश में डर का माहौल बना हुआ है और जनता सरकार की आलोचना करने से कांप रही है. राहुल बजाज के इस बयान से बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने आ गई थी. राहुल बजाज के मोदी सरकार के खिलाफ बोलने के साहस की ट्विटर पर खूब सराहना हुई थी.

ट्विटर पर मच गया था बवाल

राहुल बजाज के इस बयान से ट्विटर पर बीजेपी और कांग्रेस के समर्थकों में खूब तू-तू-मैं-मैं हुई थी. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि काफी समय बाद किसी ने सच बोलने की हिम्मत दिखाई. वहीं, बॉलीवुड से संगीतकार विशाल ददलानी ने राहुल बजाज के इस हौसले की खूब तारीफ की थी.

विशाल ददलानी ने की थी तारीफ

विशाल ने लिखा था, 'राहुल बजाज इकलौते ऐसे उद्योगपति हैं, जो सत्ता के खिलाफ सच बोलने की हिम्मत रखते हैं, ईमानदारी से कहूं तो यह आश्चर्य की बात है कि एक तो ऐसा व्यक्ति है. आपके लिए और अधिक पावर सर'. बता दें, विशाल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखने में पीछे नहीं रहते हैं.

जब-जब मोदी सरकार के खिलाफ बोले थे राहुल बजाज

बता दें, राहुल बजाज ने साल 2015 में एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में साफतौर पर कहा था कि यह नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं हैं. इस बयान के बाद राजनीति में भूचाल आ गया था.

वहीं, साल 2019 में राहुल बजाज ने सरकार से ऑटो सेक्टर में आठ महीनों के दौरान बिक्री में आई गिरावट से पैदा हुए मुश्किल हालातों के बारे में बात करते हुए कहा था कि बाजार में कोई मांग नहीं है और कोई निजी निवेश भी नहीं हो रहा है, तो ऐसे में विकास कहां से आएगा?

उन्होंने आगे कहा था कि यह स्वर्ग से नहीं आता है. ऑटो सेक्टर बेहद मुश्किल हालात से गुजर रहा है. कार, कमर्शियल व्हीकल्स और टू व्हीलर्स बाजारों पर बुरा असर पड़ रहा है.

ये भी पढे़ं : राहुल बजाज ने शाह के सामने बोल दिया था, 'आपकी सरकार में डर का माहौल है'

Last Updated : Feb 12, 2022, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details