मुंबईः अभिनेता कार्तिक आर्यन ने उस समय को याद किया जब वह अभिनेत्री सागरिका घाटगे से मिलने के लिए बैरिकेड तक कूद पड़े थे, ताकि वह उनसे सुपरस्टार शाहरुख खान तक अपना मैसेज पहुंचाने की गुजारिश कर सकें.
कार्तिक ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया. अभिनेता ने लिखा, '2008 मुंबई मैराथन.. मैं प्रीति सबरवाल #sagarikaghatge के साथ फोटो खिंचाने के लिए बैरिकेड कूदा था और उनको कहा था कि शाहरुख खान को मेरा हाय बोलना..'
अभिनेता ने अपने ट्वीट के आखिर में शाहरुख खान से पूछा, '@iamsrk सर क्या उन्होंने कहा?'
सागरिका घाटगे और शाहरुख खान ने स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'चक दे इंडिया' में साथ काम किया था.