दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जब कार्तिक ने सागरिका घाटगे से कहा था, 'शाहरुख को मेरा हाय बोलना' - कार्तिक आर्यन शाहरुख खान

कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साल 2008 की एक पुरानी तस्वीर साझा की जिसमें वह अभिनेत्री सागरिका घाटगे के साथ सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं. अभिनेता ने बताया कि उस समय उन्होंने घाटगे से शाहरुख खान को 'हाय' बोलने के लिए कहा था.

kartik aaryan, SRK, Sagarika Ghatge, ETVbharat
जब कार्तिक ने सागरिका घाटगे से कहा था, 'शाहरुख को मेरा हाय बोलना'

By

Published : Jun 29, 2020, 10:55 PM IST

मुंबईः अभिनेता कार्तिक आर्यन ने उस समय को याद किया जब वह अभिनेत्री सागरिका घाटगे से मिलने के लिए बैरिकेड तक कूद पड़े थे, ताकि वह उनसे सुपरस्टार शाहरुख खान तक अपना मैसेज पहुंचाने की गुजारिश कर सकें.

कार्तिक ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया. अभिनेता ने लिखा, '2008 मुंबई मैराथन.. मैं प्रीति सबरवाल #sagarikaghatge के साथ फोटो खिंचाने के लिए बैरिकेड कूदा था और उनको कहा था कि शाहरुख खान को मेरा हाय बोलना..'

अभिनेता ने अपने ट्वीट के आखिर में शाहरुख खान से पूछा, '@iamsrk सर क्या उन्होंने कहा?'

सागरिका घाटगे और शाहरुख खान ने स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'चक दे इंडिया' में साथ काम किया था.

कार्तिक ने जो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है उसमें हम उन्हें सागरिका के साथ सेल्फी लेते वक्त मुस्कुराते हुए देख सकते हैं. उस समय कार्तिक स्ट्रगल करते थे.

उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2011 की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से की थी.

पढ़ें- ईशा देओल की शादी के 8 साल पूरे, खास तस्वीरें शेयर करके मनाया जश्न

आने वाले समय में वह 'दोस्ताना 2' और 'भूल भूलैया 2' में दिखाई देंगे.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details