दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'गुड न्यूज' की शूटिंग के दौरान करीना ने अक्षय के साथ किया यह मजाक - akshay shares story during Good Newwz' shoot

अभिनेता अक्षय कुमार ने 'द कपिल शर्मा शो' के आगामी एपिसोड में 'गुड न्यूज' की शूटिंग के दौरान अपने और करीना कपूर खान के बारे में एक मजेदार किस्सा साझा किया.

akshay kumar, kareena kapoor, good newwz, akshay shares story during Good Newwz' shoot, the kapil sharma show
Courtesy: IANS

By

Published : Dec 18, 2019, 11:29 PM IST

मुंबई:'द कपिल शर्मा शो' के आगामी एपिसोड में अभिनेता अक्षय कुमार ने 'गुड न्यूज' की शूटिंग के दौरान अपने और करीना कपूर खान के बारे में एक मजेदार किस्सा साझा किया. अक्षय ने खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान, करीना ने कई बार उन पर थूका - इतना कि उन्हें फिर से अपना मेकअप करना पड़ा.

पढ़ें: अक्षय कुमार ने उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से की खास मुलाकात

उन्होंने कहा, 'जब करीना एक सीन कर रही थीं, जहाँ उन्हें बच्चे को बाहर निकालना था, तो वह जोर से चिल्ला रही थीं और साथ ही साथ मुझ पर थूक भी रही थीं.'

अक्षय के साथ उनके सह-कलाकार करीना, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवानी कॉमेडी चैट शो पर थे, जिन्होंने हाल ही में अपने 100 एपिसोड पूरे किए. अक्षय स्पेशल वीकेंड एपिसोड की मेजबानी करते नजर आएंगे.

उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि शो ने अपने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं और मैं जश्न का हिस्सा हूं'. मैं चाहता हूं कि यह हमेशा और हमेशा के लिए जारी रहे और खुशी और हंसी फैलता रहे'. मेरी मां इस शो को पसंद करती हैं और शो को देखने का आनंद लेती हैं.'

'द कपिल शर्मा शो' सोनी टीवी पर प्रसारित होता है.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details