हैदराबाद :प्रेग्नेंट एक्ट्रेस 2022 : बीते साल के अंत और साल 2022 की शुरुआत में कई एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई. ऐसे में अभिनय जगत में इस साल जमकर किलकारियां गूंजने वाली हैं. इन सभी सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप की तस्वीर शेयर कर फैंस को यह खुशखबरी सुनाई हैं. इनमें एक्ट्रेस काजल अग्रवाल से लेकर 'लॉफ्टर क्वीन' भारती सिंह भी शामिल हैं. अब बुधवार (9 फरवरी) को टीवी सेलेब्स गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने फैंस को प्रेग्नेंट होने की खबर दे खुशियों को दोगुना कर दिया है. आइए जानते हैं काजल अग्रवाल समेत कब मां बनेंगी ये 5 प्रेग्नेंट सेलेब्स.
काजल अग्रवाल
हिंदी और साउथ की फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भी अपने फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दे चुकी हैं. एक्ट्रेस ने पति गौतम किचलू संग एक तस्वीर भी साझा की थी, जिसमें उनका बेबी बंप साफ झलक रहा था. अब काजल भी इस साल अगस्त या सितंबर में अपने फैंस को गुडन्यूज दे सकती हैं.
भारती सिंह
देश की 'लॉफ्टर क्वीन' भारती सिंह ने बीते साल 2021 में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने यह भी कहा था कि वह भारत की पहली प्रेग्नेंट बनकर दिखाएंगी. बता दें, इस साल भारती सिंह अपने पहले बेबी को जन्म देने जा रही हैं. भारती सिंह अभी भी काम करती दिख रही हैं. भारती अप्रैल में बच्चे को जन्म दे सकती हैं.
देबिना बनर्जी
टीवी सीरियल 'रामायण' में 'सीता' का किरदार कर चुकी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने बुधवार (9 फरवरी) को अपने प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज देकर फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. देबिना एक्टर गुरमीत चौधरी की पत्नी हैं. टीवी सीरियल 'रामायण' में गुरमीत ने 'राम' तो देबिना ने 'सीता' का किरदार निभाया था. कपल के घर 11 साल बाद किलकारी गूंजने वाली हैं. बता दें, देबिना अगस्त या सितंबर तक मां बन सकती हैं.
श्वेता अग्रवाल
सिंगर आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आदित्य ने 24 जनवरी को एक तस्वीर साझा कर अपनी पत्नी के प्रेग्नेंट होने की खबर दी थी और साथ ही बताया था कि वह बहुत जल्द पिता बनने वाले हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वह एक बेटी के पिता बनना चाहते हैं. बता दें, श्वेता का बेबी शॉवर भी हो चुका है और अब वह फरवरी या फिर मार्च में बेबी को जन्म दे सकती हैं.
पूजा बनर्जी
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी को मशहूर टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की-2' में अनुराग की बहन के किरदार में देखा गया था. पूजा ने साल 2017 में इंडियन स्विमर संदीप सेजवाल से शादी रचाई थी. फिलहाल एक्ट्रेस को टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में देखा जा रहा है. पूजा सात महीने की प्रेग्नेंट हैं और इस हिसाब से अप्रैल में मां बन जाएंगी.
ये भी पढे़ं : 11 साल बाद टीवी के 'राम' गुरमीत चौधरी ने दी गुडन्यूज, पत्नी देबिना बनर्जी हुईं प्रेग्नेंट