दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जब इरफान ने कहा था 'हासिल' में उनका रोल 'गब्बर' की तरह किया जाएगा याद - Irrfan Khan character in film Haasil

फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने खुलासा किया है कि अभिनेता इरफान खान को यह उम्मीद थी कि फिल्म हासिल में उनके द्वारा निभाए गए किरदार को लोकप्रिय फिल्म 'शोले' के किरदार गब्बर सिंह की तरह याद रखा जाएगा. छात्र राजनीति पर 'हासिल' फिल्म में इरफान खान ने छात्र नेता रणविजय की भूमिका निभाई थी.

तिग्मांशु धूलिया
तिग्मांशु धूलिया

By

Published : May 17, 2021, 8:55 PM IST

मुंबई :विश्वविद्यालय की राजनीति पर बनी फिल्म 'हासिल' से अभिनेता इरफान खान को यह उम्मीद थी कि इसमें उनके द्वारा निभाए गए रणविजय सिंह का किरदार लोकप्रिय फिल्म 'शोले' में खलनायक की भूमिका निभाने वाले अमजद खान के किरदार गब्बर सिंह की तरह याद रखा जाएगा. इस बात का खुलासा इस फिल्म के निर्देशक और अभिनेता के मित्र तिग्मांशु धूलिया ने किया है.

'हासिल' फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी और इसमें खान ने छात्र नेता रणविजय की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उनके अभिनय और संवाद अदायगी का असर ऐसा रहा कि वह हिंदी पट्टी में छाप छोड़ने में सफल हो गए.

इस फिल्म की कहानी इलाहाबाद के एक विश्वविद्यालय की पृष्ठभूमि में है, जिसमें विश्वविद्यालय के दो गिरोह एक-दूसरे को खत्म करने पर आमदा रहते हैं.

रविवार को हासिल को रिलीज हुए 18 साल हो गए और इस मौके पर फिल्म से जुड़ी कुछ यादों को साझा करते हुए धूलिया ने कहा कि इरफान को यकीन था कि उनके द्वारा निभाया गया महात्वाकांक्षी रणविजय का किरदार गब्बर की तरह ही यादगार हो जाएगा.

निर्देशक ने कहा कि भले ही दोनों ही किरदार एक-दूसरे से एकदम अलग थे, लेकिन इरफान खान को हमेशा याद किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- इरफान खान और उनके जीवन के फलसफे

'हासिल' में शानदार अभिनय करने की वजह से इरफान खान को नकारात्मक भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड मिला. इरफान खान का निधन पिछले साल 29 अप्रैल को हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details