जब डिंपल ने 'अंग्रेजी मीडियम' के निर्देशक को किया अपमानित! - angrezi medium
एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया इन दिनों अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर ने एक फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है.
मुंबई : मशहूर अभिनेत्री डिंपल कापड़िया ने 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म के निर्देशक होमी अदजानिया के मुताबिक, डिंपल इसका काफी आनंद ले रही हैं. होमी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें डिंपल अपना एक पैर होमी के कंधे पर रखकर खड़ी नजर आ रही हैं.
होमी ने इस तस्वीर पर तंज कसते हुए लिखा, "जब उन्होंने मुझे एब्यूज करने का फैसला लिया." इसके साथ ही होमी ने डिंपल की बेटी ट्विंकल को टैग करते हुए 'हेल्प' लिखा, यानी उन्होंने ट्विंकल से मदद मांगी.
ट्विंकल, जो अकसर मजाकिया लहजे और चतुराई से जवाब देने के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने इस पर कमेंट किया, "आपको अपमानित होना पसंद है- कम से कम वह आपको चारों ओर फर्नीचर्स को इधर से उधर धकेलने के लिए तो नहीं कह रही हैं."