मुंबई:भारत के पूर्व क्रिकेटर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार को अपनी चार साल की बेटी जीवा का एक मजेदार किस्सा साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर किया. तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'बच्चे इन दिनों अलग हैं.' तस्वीर में अभिनेता रणवीर सिंह और जीवा को एक ही जैसा चश्मा पहने हुए देखा जा सकता है. मगर इस तस्वीर से अधिक दिलचस्प जीवा की प्रतिक्रिया थी, जो धोनी ने साझा की.
जीवा के इस रिएक्शन पर रणवीर ने कहा 'फैशनिस्टा' - mahendra singh dhoni
भारत के क्रिकेटर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपनी बेटी जीवा की एक तस्वीर शेयर की. जिसमें वह अभिनेता रणवीर सिंह के जैसा ही चश्मा पहने हुए दिख रहीं हैं.
जीवा ने किस तरह से प्रतिक्रिया व्यक्त की, जब उसने देखा कि रणवीर ने भी उसी तरह का चश्मा पहन रखा है. इस पर धोनी ने लिखा, 'जीवा ने ऐसी प्रतिक्रिया दी कि उन्होंने मेरा चश्मा क्यों पहना हुआ है. इसके बाद वह चश्मे को खोजने के लिए ऊपर जाती है और अंत में कहती है कि मेरे चश्मे तो मेरे पास ही हैं. बच्चे इन दिनों अलग हैं. साढ़े चार साल की उम्र में तो मैं सोच भी नहीं पाता कि मेरे पास भी उन्हीं की तरह के सनग्लास हैं. अगली बार जब वह रणवीर से मिलेगी तो मुझे यकीन है कि वह कहेगी कि मेरे पास भी आपके जैसा ही चश्मा है.'
इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए रणवीर ने जीवा को 'फैशनिस्टा' (फैशन में रुचि रखने वाली) कहा. बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से धौनी क्रिकेट से ब्रेक पर हैं. वेस्टइंडीज के दौरे पर उन्होंने खुद को अनुपलब्ध बताया था. इस दौरान धोनी ने जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के साथ ट्रेनिंग की थी. इसके बाद धोनी दक्षिण अफ्रीकी सीरीज के दौरान भी टीम इंडिया में नहीं थे. बांग्लादेश के साथ सीरीज के दौरान भी वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं, दूसरी तरफ फैन्स जल्द से जल्द धोनी के क्रिकेट मैदान पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं.
रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म '83' में काम करते नजर आएंगे.