दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभय देओल ने फिल्म 'रोड, मूवी' के दिनों को किया याद - abhay deol instagram post

अभय देओल ने बताया कि उनकी 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'रोड, मूवी' राजस्थान की गर्मियों में शूट किया गया था. लेकिन हॉलीवुड हस्तियां मार्टिन स्कॉर्सेसे और रॉबर्ट डी नीरो से मिलने के बाद उन्हें यह मेहनत सार्थक लगी थी.

when abhay deol met robert de niro and martin scorsese
Image Courtesy : IANS

By

Published : Jun 23, 2020, 7:37 PM IST

मुंबई : अभिनेता अभय देओल ने हॉलीवुड हस्तियों मार्टिन स्कॉर्सेसे और रॉबर्ट डी नीरो के साथ अपनी मुलाकात को याद किया है, जब उनकी फिल्म 'रोड, मूवी' ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में शामिल की गई थी.

Image Courtesy : IANS

अभय ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "रोड, मूवी 2009 में रिलीज हुई थी, यह फिल्म ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में सेलेक्ट हुई, जहां मुझे मार्टिन स्कॉर्सेसे और रॉबर्ट डी नीरो दोनों के साथ मिलने का अवसर मिला. फिल्म राजस्थान की गर्मियों में शूट किया गया था, दोनों हस्तियों से मिलने के बाद मेहनत सार्थक लगी."

Image Courtesy : IANS

अभय ने साझा किया कि यह फिल्म भारत के लिए अभी भी बहुत अलग है.

Image Courtesy : IANS

पढ़ें : सुशांत आत्महत्या मामला: बिहार युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने लिखा गृहमंत्री को पत्र, की सीबीआई जांच की मांग

फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में तनिष्ठा चटर्जी और सतीश कौशिक भी हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details