दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ट्विंकल से वहीदा रहमान ने कही यह हैरान करने वाली बात, जानिए क्या? - tweak india

अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना के नए वेंचर 'ट्वीक इंडिया' में वहीदा रहमान ने बताया कि उनकी बकेट लिस्ट में 'स्कूबा डाइविंग' रखी है और वह इसे जल्द ही लिस्ट से बाहर करना चाहती है.

Courtesy: Instagram

By

Published : Sep 23, 2019, 11:27 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 6:44 PM IST

मुंबई:दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान ने साबित किया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. 81 वर्षीय अभिनेत्री ने अपनी बकेट लिस्ट में 'स्कूबा डाइविंग' रखी है और वह इसे जल्द ही लिस्ट से बाहर करना चाहती है. ट्विंकल खन्ना के साथ बातचीत में वहीदा रहमान ने यह बड़ा खुलासा किया.

'ट्वीक इंडिया' के लिए 14 सेकंड के वीडियो में, ट्विंकल खन्ना ने वहीदा रहमान से पूछा, 'आपकी बकेट लिस्ट में क्या बचा है?' जिस पर अनुभवी अभिनेत्री जवाब देती हैं, 'स्कूबा डाइविंग.' हैरान-परेशान ट्विंकल पूछती हैं, 'आप 81 साल में 'स्कूबा डाइविंग' करना चाहती हैं?' सामने से जवाब आता है, 'तो क्या?' ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर वीडियो साझा किया और लिखा कि, 'वह वहीदा रहमान की स्प्रिट से प्यार करती हैं.'

आरव के 17 वें जन्मदिन पर ट्विंकल खन्ना ने अपने आने वाले वेंचर, ट्वीक इंडिया के बारे में बड़ा खुलासा किया. उन्होंने लिखा, 'आज मेरे बेटे का जन्मदिन है, लेकिन इस महीने, ट्वीक इंडिया के कारण मेरा एक और बच्चा है. फॉलो करें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर.'

अक्षय ने ट्विंकल के नए वेंचर के बारे में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'गुड न्यज! पत्नी इसी महीने एक और बच्चा देने वाली है, लेकिन इस व्यक्ति का मेरे साथ कुछ नहीं था.' ट्विंकल के नए वेंचर से भारतीय महिलाओं को पुराने विचारों को चुनौती देने और नई खोज करने में मदद मिलेगी. और ट्विंकल द्वारा साझा किए गए नए टीज़र द्वारा, उनकी आगामी परियोजना निश्चित रूप से कुछ मानदंडों को तोड़ देगी.

Last Updated : Oct 1, 2019, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details