मुंबई:दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान ने साबित किया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. 81 वर्षीय अभिनेत्री ने अपनी बकेट लिस्ट में 'स्कूबा डाइविंग' रखी है और वह इसे जल्द ही लिस्ट से बाहर करना चाहती है. ट्विंकल खन्ना के साथ बातचीत में वहीदा रहमान ने यह बड़ा खुलासा किया.
'ट्वीक इंडिया' के लिए 14 सेकंड के वीडियो में, ट्विंकल खन्ना ने वहीदा रहमान से पूछा, 'आपकी बकेट लिस्ट में क्या बचा है?' जिस पर अनुभवी अभिनेत्री जवाब देती हैं, 'स्कूबा डाइविंग.' हैरान-परेशान ट्विंकल पूछती हैं, 'आप 81 साल में 'स्कूबा डाइविंग' करना चाहती हैं?' सामने से जवाब आता है, 'तो क्या?' ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर वीडियो साझा किया और लिखा कि, 'वह वहीदा रहमान की स्प्रिट से प्यार करती हैं.'