'छपाक' को सपोर्ट करती नज़र आईं कंगना की बहन, लेकिन अगले ही पल कस दिया तंज - Rangoli Chandel
मुंबई: दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. दीपिका की फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ पर बेस्ड है. फर्स्ट लुक की बात करें तो दीपिका अपने लुक को लक्ष्मी अग्रवाल के लुक से मैच करा पाने में काफी हद तक कामयाब रही हैं. बॉलीवुड के सभी बड़े कलाकारों ने दीपिका की तारीफ़ की है लेकिन सबसे अधिक ध्यान आकर्षित किया है कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने.
PC-Instagram
फर्स्ट लुक रिलीज के बाद कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने भी ट्वीट करके दीपिका के लुक की तारीफ की है. रंगोली ने लिखा, 'दुनिया में चाहे कितना भी अन्याय या भेदभाव हो, जिससे हम नफरत करते हैं उसे उसकी तरह जवाब नहीं देना चाहिए. यह लुक काबिल-ए-तारीफ है दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार, एक एसिड अटैक सर्वाइवर के तौर पर मैं इस फिल्म की सबसे बड़ी चीयरलीडर हूं. छपाक.'
बता दें कि रंगोली खुद एक एसिड अटैक सर्वाइवर रही हैं. यही वजह है कि वह इस फिल्म के सपोर्ट में हैं.
हालांकि जहां रंगोली ने अपने एक ट्वीट में दीपिका की तारीफ़ की तो दूसरी तरफ उन्होंने तंज कसने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. जब एक यूजर ने लिखा कि बॉलीवुड तब कहां था, जब कंगना ने अपनी फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया था.
इस ट्वीट के जवाब में रंगोली ने दो टूक बात करते हुए लिखा है कि मैं भी यही सोच रही थी कि ये सारे चूहे अब अपने बिल से बाहर निकल रहे हैं.
बता दें कि दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'छपाक' की शूटिंग 25 मार्च से शुरू हो गई है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी.