दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'दे दे प्यार दे' के ट्रेलर में आलोक नाथ की मौजूदगी से उठे कई सवाल, अजय ने दिया ऐसा जवाब... - De De Pyaar De trailer

अजय देवगन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर में आलोक नाथ भी नजर आए और ट्विटर पर लोगों के ये बात नागवारा गुजरी.

PC-Instagram

By

Published : Apr 2, 2019, 10:58 PM IST

Updated : Apr 2, 2019, 11:07 PM IST

मुंबई: अजय देवगन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर में आलोक नाथ भी नजर आए तो लोगों को यह बात नागवार गुजरी और ट्विटर पर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया.

दरअसल, मीटू आंदोलन के तहत आलोक नाथ पर राइटर विनता नंदा ने रेप के आरोप लगाए थे. अब फिल्म में आलोक नाथ के नजर आते ही #MeToo का मसला एक बार फिर जोर पकड़ गया है.

ट्रेलर रिलीज होते ही लोग फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार और अजय देवगन से सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर फिल्म में आलोक नाथ क्यों नजर आ रहे हैं. यही नहीं, जब ट्रेलर लॉन्च के दौरान अजय देवगन से आलोक नाथ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिल्म उस घटना से पहले ही बनकर तैयार हो गई थी, और यह मंच वो सवाल पूछने का नहीं है.

हांलाकि, टवीटर पर आलोक नाथ को लेकर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं. बॉलीवुड पर दोहरे मापदंड अपनाने के आरोप भी लग रहे हैं.



बता दें कि आलोक नाथ पर #MeToo कैंपेन के दौरान सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लग चुके हैं. राइटर विनता नंदा ने आलोक नाथ पर आरोप लगाया था कि 19 साल पहले उन्होंने उस समय उनके साथ दुष्कर्म किया था, जब दोनों ने साथ-साथ काम किया था. अभिनेता ने इस आरोप को साफ नकार दिया था. इतना ही नहीं यह मामला अब न्यायालय तक पहुंच गया है.

गौरतलब है कि रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे' में अजय देवगन 50 साल के शख्स बने हैं जिन्हें 25 साल की लड़की राकुल प्रीत सिंह से इश्क हो जाता है. फिल्म में तब्बू अजय की पत्नी के रोल में हैं. अकीव अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म 17 मई को रिलीज होगी.

Last Updated : Apr 2, 2019, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details