मुंबई : लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार सिनेमा जगत से कई चेहरे राजनीति का दमन थामते नज़र आए. जिनमें गुरदासपुर से सनी देओल और मुंबई से उर्मिला मातोंडकर जैसे नाम काफी चर्चा में रहे. वहीं पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार के रूप में राजनीति में अपना डेब्यू करने वाली बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां भी काफी छाई रहीं.
यहां उन्होंने ना सिर्फ अपनी जीत दर्ज की बल्कि सबसे ज्यादा पॉपुलर फेस बन कर सामने भी आईं. हालांकि नुसरत के अलावा चुनाव में उतरीं मिमी चक्रबर्ती भी अपनी खूबसूरती को लेकर सुर्ख़ियों में छाई रहीं. राजनीति में आने से पहले नुसरत ने मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना सिक्का जमाया.
8 जनवरी 1990 को कोलकाता में जन्मीं नुसरत बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं. साल 2010 में नुसरत ने 'फेयर वन मिस कोलकाता' का ब्यूटी कॉन्टेस्ट में न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि खिताब भी अपने नाम किया.
'फेयर वन मिस कोलकाता' का ख़िताब हासिल करने के बाद नुसरत ने मॉडलिंग में कदम रखा और यहां भी उनका सिक्का चल गया. नुसरत की खूबसूरती की चर्चा सुर्खियों में थी. नुसरत ने राज चक्रवर्ती की फिल्म 'शोत्रु' से टॉलीवुड में कदम रखा.
जिसके बाद नुसरत ने अपनी खूबसूरती के जादू से दर्शकों का दिल जीत लिया और एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैन फॉलोइंग की एक लम्बी लिस्ट तैयार कर ली. बहरहाल अब नुसरत ने राजनीति में भी अपना सफल डेब्यू कर लिया है जिसके बाद सभी की नज़रें उन्हीं पर टिकी हुई हैं कि इस जिम्मेदारी को वो कितनी बेहतरी से निभाती हैं.