दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत केस में अनुपम ने रखी अपनी बात, कहा- 'परिवार को सच जानने का है पूरा हक' - sushant singh rajput suicide case

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस के बारे में बात करते हुए अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनका कहना है कि सुशांत के परिवार को सच जानने का पूरा हक है. इस केस का एक लॉजिकल अंत होना चाहिए.

we must raise our voices says anupam kher on sushant death case
सुशांत केस में अनुपम ने रखी अपनी बात, कहा-'परिवार को सच जानने का है पूरा हक'

By

Published : Aug 4, 2020, 9:47 PM IST

मुंबई : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच जारी है. जिसमें बॉलीवुड सितारे भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

अब एक्टर अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर अपनी बात रखी है.

वीडियो में उन्होंने कहा, "बहुत दिनों तक मैंने नहीं बोला है या शायद बहुत से लोग नहीं बोलना चाह रहे क्योंकि समझ नहीं आ रहा कि क्या बोलें? लेकिन अब जो स्थिति नजर आ रही है, उसमें बिना किसी को दोष दिए हुए इतना तो हमारा फर्ज बनता है कि हम उसको एक लॉजिकल एंड तक लेकर जाएं. एक सह-कलाकार होने के नाते, एक इंसान होने के नाते. वह किसी का बेटा है, किसी का भाई है. हम सबने उसकी प्रशंसा की है और उसने बहुत अच्छा काम किया है.''

उन्होंने आगे कहा, ''इस समय चुप रहना, जरूरी नहीं है कि हमें किसी को क्रिटिसाइज करना है लेकिन उसकी मौत का एक लॉजिकल एंड बहुत जरूरी है. यह कैसे हो सकता है, इसमें कौन कसूरवार है, और कौन नहीं है, यह फैसला तो होना ही चाहिए. न केवल मेरा, न उसके फैंस का, 50 हजार थ्योरी हैं, हम उससे एग्री करें या ना करें, लेकिन जो कुछ भी हो रहा है उसका एक अंत तो होना ही चाहिए.''

अनुपम आगे कहते हैं, "उनके मां-बाप के साथ, उनके भाइयों के साथ, बहनों या उनके रिश्तेदारों के साथ जो उनके न्याय के लिए गुहार लगा रहे हैं उन्हें तो हमें महसूस कराना चाहिए कि हम उनके साथ हैं. आंख मूंदना कायरता की निशानी है और कायर होना अच्छी बात नहीं है.''

इस वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''सुशांत के परिवार और फैंस को सच जानने का हक है. इतना कुछ कहा जा चुका है, इतनी सारी साजिशों की बातें चल रही हैं, लेकिन कौन किस साइड है, मुद्दा अब यह नहीं रहा, अब यह केस निर्णायक अंत तक पहुंचना चाहिए. हमें सच जानना है.''

बता दें, अनुपम खेर ने 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में धोनी के पिता का रोल निभाया था, जबकि सुशांत धोनी के किरदार में थे.

पढ़ें : सुशांत मामला : ईडी ने मुंबई में रिया के सीए से की पूछताछ

मालूम हो, सुशांत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. तभी से उनके फैंस इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे है.हालांकि मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस की एक टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details