जब सनी देओल ने बेटे करण के साथ मिलकर की 'प्रैंक कॉल' - Pal Pal Dil Ke Paas Promotion in radio
पिता और पुत्र दोनों को 'पल पल दिल के पास' के प्रमोशन के दौरान फिल्म की फीमेल लीड सेहर बंबा के साथ मस्ती करते देखा गया.
मुंबई: अभिनेता सनी देओल अपने शर्मीले अंदाज के लिए जाने जाते हैं. लेकिन हाल ही में वह बेटे करण देओल के साथ एक प्रैंक कॉल करने में शामिल हुए.
दरअसल, इन दिनों सनी अपने बेटे करण की पहली फिल्म 'पल पल दिल के पास' का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में वह करण और फिल्म की फीमेल लीड सेहर बंबा के साथ एक रेडियो स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने एक शख्स को कॉल लगाकर मजाकिया अंदाज में उसे परेशान किया.
सेहर ने एक लड़के को कॉल कर उसे परेशान करने के लिए आरोप लगाने की कोशिश की. सनी ने एक पुलिसकर्मी की तरह आवाज निकालकर लड़के से बात की, तो वहीं करण ने एक वकील की तरह आवाज बनाकर शख्स को परेशान किया.
हालांकि बाद में सभी ने अपनी सच्चाई बता दी. लेकिन पूरी कॉल के दौरान काफी मजा आया. शर्मीले सनी पाजी को मजाकिया लहजे में बात करते देखना भी दिलचस्प रहा.