दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

देखें आमिर खान के डांस नंबर 'हरफन मौला' का टीजर - हरफन मौला टीजर

आमिर और एली अवराम के गाने 'हरफन मौला' टीजर रिलीज हो चुका है. पूरा गाना 10 मार्च को रिलीज होगा. गाना फिल्म कोई जाने ना से है.

Watch the teaser of Aamir Khan's dance number 'Har funn Maula'
देखें आमिर खान के डांस नंबर 'हरफन मौला' का टीजर

By

Published : Mar 9, 2021, 6:42 PM IST

मुंबई : आमिर खान उर्फ मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने बॉलीवुड में खुद के लिए बाकियों से हटकर एक अलग जगह बनाई है. अभिनेता ने न केवल पाथ ब्रेकिंग और दिलचस्प सिनेमा दिया है, बल्कि अपने हर डांस नंबर के साथ एक विशेष स्थान भी बनाया है. अभिनेता जल्द अपने आगामी गीत 'हरफन मौला' के साथ वापसी कर रहे हैं, जिसके साथ उनके करीबी दोस्त अमीन हाजी निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं.

पढ़ें : जानें क्यों विजय सेतुपति ने छोड़ी 'लाल सिंह चड्ढा'

'हरफन मौला' में आमिर के साथ एली अवराम के साथ नजर आ रहे हैं. एली अवराम ने गाने का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

एली ने टीजर के साथ कैप्शन में लिखा,' इस साल मार्च हॉट होने जा रहा है.10 मार्च को फन के लिए तैयार हो जाओ.'

पढ़ें : गुरु दत्त की बायोपिक में नजर आ सकते हैं आमिर खान !

बता दें कि गाना 10 मार्च को रिलीज होगा. गाना फिल्म कोई जाने ना से हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details