मुंबई : आमिर खान उर्फ मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने बॉलीवुड में खुद के लिए बाकियों से हटकर एक अलग जगह बनाई है. अभिनेता ने न केवल पाथ ब्रेकिंग और दिलचस्प सिनेमा दिया है, बल्कि अपने हर डांस नंबर के साथ एक विशेष स्थान भी बनाया है. अभिनेता जल्द अपने आगामी गीत 'हरफन मौला' के साथ वापसी कर रहे हैं, जिसके साथ उनके करीबी दोस्त अमीन हाजी निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं.
पढ़ें : जानें क्यों विजय सेतुपति ने छोड़ी 'लाल सिंह चड्ढा'
'हरफन मौला' में आमिर के साथ एली अवराम के साथ नजर आ रहे हैं. एली अवराम ने गाने का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.