दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

देखें : सुष्मिता सेन की छोटी बेटी ने कैसे अपनी मॉम को स्पेशल महसूस कराया - सुष्मिता सेन बेटी मदर्स डे पोस्ट

अभिनेत्री सुष्मिता सेन की छोटी बेटी अलीसाह ने मदर्सडे के अवसर पर उन्हें सरप्राइज दिया जिसका वीडीयो बना कर अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया.

WATCH: Sushmita Sen's younger daughter knows how to make her mom feel special
देखें : सुष्मिता सेन की छोटी बेटी ने कैसे अपनी मॉम को स्पेशल महसूस कराया

By

Published : May 10, 2021, 12:29 PM IST

हैदराबाद : अभिनेत्री सुष्मिता सेन की छोटी बेटी अलीसाह ने मदर्स डे के अवसर पर उन्हें स्पेशल महसूस कराने के लिए कुछ खास किया जो कि अभिनेत्री के दिल को छु गया.

रविवार की रात, सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि कैसे उनकी 11 साल की बेटी ने मदर्स डे के अवसर पर उन्हें हर साल की तरह सरप्राइज दिया है.

पढ़ें : इंस्टाग्राम ने हटाया कंगना रनौत का पोस्ट, गुस्से में एक्ट्रेस ने कह दी ये बात

वीडियो में देखा जा सकता है कि सुष्मिता की कई तस्वीरें हैं साथ ही हाथ से बनाई हुई कुछ पेंटिंग भी हैं. वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'हर ड्राइंग हाथ से बनी हुई, ऐसा गिफ्ट जिसमें समय,प्रयास और प्यार लगा हुआ है, जिसे पैसो से नहीं खरीदा जा सकता है...अलीसाह मदर्स डे पर कुछ खास करती है...आई लव यू अलीसाह शोना...दुनिया को तुम्हारे जैसे दिल की जरूरत है.'

सुष्मिता ने मदर्स डे के अवसर पर इंस्टाग्राम पर एक नोट भी शेयर किया है. उन्होंने अपनी मां, बेटियों और शिक्षकों के साथ कई थ्रोबैक फोटो भी शेयर की.

बता दें कि सुष्मिता ने साल 2010 में अलीसाह को गोद लिया था वहीं बड़ी बेटी रेने को साल 2000 में गोद लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details