हैदराबाद: अभिनेता-निर्माता राणा दग्गुबाती आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर निर्माताओं ने उनकी आगामी फिल्म 'विराटा परवम' की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है.
फिल्म 'विराटा परवम' 90 के दशक में तेलंगाना की पृष्ठभूमि पर बनी हुई है. यह नक्सलवाद पर आधारित है. सुरेश प्रोडक्शंस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने दग्गुबाती का फिल्म से पहला लुक शेयर किया है.
फर्स्ट लुक में राणा एक नक्सली के रूप में नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में दूर-दूर तक लाल झंडे और धुएं के बादल दिखाई दे रहे हैं. राणा दग्गुबाती के फर्स्ट लुक के कुछ घंटों बाद निर्माताओं ने फिल्म से पहली झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर की.