मुंबई : बॉलीवुड ऐक्टर अनुपम खेर अपनी आगामी फिल्म 'वन डे' में नज़र आने वाले हैं. हाल में इस फिल्म की पहली झलक पेश की गई है. आपको बता दें कि जल्द ही इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा. फिल्म की पहली झलक इसके बारे में दिलचस्पी जगा देती है.
इस फिल्म का पोस्टर इसी साल फरवरी में रिलीज किया गया था और टीजर से पहले इसका यह छोटा सा विडियो रिलीज किया गया है. विडियो में अनुपम खेर को काफी बूढ़ा दिखाया गया है और वह एक मोनोलॉग करते दिखाई दे रहे हैं. फिल्म की टैगलाइन बताती है कि जहां भी न्याय है, वहां जीत होगी. फिल्म के पोस्टर में भी लिखा हुआ है कि हर जुर्म के साथ एक कहानी का खुलासा होता है.
'वन डे' की पहली झलक...अनुपम खेर का ये अंदाज देख हैरान रह जाएंगे आप!
अनुपम खेर ने अपनी आगामी फिल्म 'वन डे' से एक नई तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके लुक की झलक दिखाई दी. तस्वीर के साथ उन्होंने जानकारी दी कि अशोक नंदा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का टीजर जल्द ही आउट होगा.
Pic Courtesy: File Photo