दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

डॉक्टर ने पीपीई किट पहनकर नोरा के अंदाज में किया धमाकेदार डांस, कहा- 'हाय गर्मी...' - doctor grooving to nora fatehi garmi is winning hearts

कोरोना महामारी में पीपीई किट पहनकर लोगों का इलाज करते हुए डॉक्टर्स के अब तक कई वीडियो सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बार एक अलग वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि बहुत खास है. इस वीडियो में एक डॉक्टर पीपीई किट पहनकर नोरा फतेही के अंदाज में धमाकेदार कर रही हैं.

watch! doctor grooving to nora fatehi garmi is winning hearts
डॉक्टर ने पीपीई किट पहनकर नोरा के अंदाज में किया धमाकेदार डांस, कहा- 'हाय गर्मी...'

By

Published : Jul 4, 2020, 7:40 PM IST

मुंबई : कोविड-19 मरीजों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे मुश्किल समय और बढ़ते दबाव के बीच काम कर रहे डॉक्टरों के अंदर एनर्जी लाने के लिए मुंबई की एक डॉक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक डांस वीडियो शेयर किया है.

ऋचा नेगी नाम की डॉक्टर ने अपने इंस्ट्ग्राम अकांउट पर हाल ही में जो डांस वीडियो शेयर किया है, उसमें वह पीपीई किट पहनकर बॉलीवुड सॉन्ग गर्मी पर डांस करती नजर आ रही हैं. जिसको देखकर यूजर्स भी हैरान रह गए और उनकी जमकर तारीफ की.

उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हमनें इस गर्मी-फुल में रोगियों की सेवा करते हुए भी स्थिति की नकारात्मकता को हमें प्राप्त नहीं होने दिया.'

उन्होंने नीचे कैप्शन में यह भी लिखा, 'मुझे यह गाना बहुत पसंद है. लेकिन अब साफ हो गया कि यह गाना उन डॉक्टर्स पर बिल्कुल मैच करता है जो पीपीई किट पहनकर काम कर रहे हैं. (हाय गर्मी.)'

इस वीडियो के करीब 4 लाख व्यूज हो चुके हैं. लोगों ने उनके डांस की खूब तारीफ की.

पढ़ें : सुशांत के पिता ने बेटे के लिए मांगा न्याय, की सीबीआई जांच की मांग

एक यूजर ने लिखा, 'शानदार. हमारे हीरोज डॉक्टर्स को सैल्यूट.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपके लिए जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. आप जो काम कर रहे हैं उसके लिए रिस्पेक्ट.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details