हैदराबाद : दीया मिर्जा ने हाल ही में पति वैभव रेखी की पहली शादी से हुई बेटी समायरा के साथ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के सभी का दिल जीत लिया था. और अब समायरा के जन्मदिन के अवसर पर वह वैभव की पूर्व पत्नी सुनैना रेखी के साथ दिखीं.
सोमवार को सुनैना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपनी बेटी के साथ खड़ी देखी जा सकती हैं, जबकि वैभव वीडियो में समायरा को केक खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दीया बर्थडे गर्ल के लिए बर्थडे सॉन्ग गाते हुए सुनाई दे रही हैं.
पढ़ें :मां बनने वाली हैं दीया मिर्जा, प्रियंका, अनुष्का और अन्य ने दी बधाई
वीडियो को देख कर कहा जा सकता है कि दीया और सुनैना के बीच रिश्ते अच्छे हैं. वीडियो के कैप्शन में सुनैना ने फैमिली लिखा. उन्होंने पोस्ट पर वैभव और दीया को टैग भी किया. सुनैना के पोस्ट पर दीया ने दिल इमोजी बनाया.
पढ़ें :मेल डॉमिनेटिड है फिल्म इंडस्ट्री : दीया मिर्जा
इससे पहले, दीया और वैभव की शादी पर प्रतिक्रिया देते हुए, सुनैना ने कहा है कि वह अपनी बेटी के लिए खुश है जिसे अब परिवार में प्यार देखने को मिलेगा. उन्होंने दीया और वैभव को शुभकामनाएं भी दी थी.
बता दें कि 1 अप्रैल को दीया ने इंस्टाग्राम पोस्ट द्वारा अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी. अभिनेत्री फरवरी 2021 में मुंबई के व्यवसायी वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. यह दीया की दूसरी शादी है, इस से पहले उनकी शादी साहिल संघा से हुई थी.