दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनिल- सोनम ने इस खास अंदाज में दीं पैपराज़ी को दिवाली की शुभकामनाएं - सोनम कपूर दिवाली पार्टी

अनिल कपूर, सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने दिवाली के मौके पर मिठाइयां बांटी और पैपराज़ी को शुभकामनाएं भी दीं.

Anil Kapoor Diwali Party

By

Published : Oct 29, 2019, 11:04 AM IST

मुंबई: अभिनेत्री सोनम कपूर और पति आनंद आहूजा ने दिवाली बैश का आयोजन किया. जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत कर चार चांद लगाए. इस खास मौके पर सोनम के पिता अनिल कपूर पैपराज़ी को मिठाई बांटते हुए नजर आए.

जी हां, यूं तो बीते दिनों कई सितारों के घर दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें सभी स्टार्स पहुंचे लेकिन अनिल के घर की पार्टी सिर्फ सेलिब्रिटीज ही नहीं, उनकी तस्वीर लेने के लिए इकट्ठा पैपराज़ी के लिए भी खास रही.

पैपराज़ी को उस वक्त बड़ा सरप्राइज मिला. जब आनंद और सोनम उन्हें दिवाली विश करने के लिए बाहर आए. दोनों ने दिवाली की शुभकामनाओं के साथ पैपराज़ी को लड्डू भी बांटे.

नेहरू कोट और जूतों के साथ ब्लैक कुर्ता पायजामा पहने बेहद स्मार्ट नजर आ रहे अनिल दो अलग-अलग तरह की मिठाइयों से भरी थाली लेकर घर से बाहर आए.

सभी को मिठाई बांटते हुए उन्होंने कहा, "कृप्या पहले मिठाई लें और फिर तस्वीरें लें. आप सभी 20-25 साल तक तस्वीरें लेते रहें."

दिवाली पार्टी में पैपराजी को मिठाई बांटते एक्टर.
अनिल के अलावा, सोनम और आनंद भी मिठाई से भरे डब्बे लेकर बाहर आए और पैपराज़ी को मिठाई बांटी.इस दौरान सोनम ऑल-व्हाइट एथनिक वियर के साथ ज्वैलरी पहने बेहद खूबसूरत अंदाज में पोज देती दिखीं. दूसरी ओर, आनंद ब्लैक कुर्ता और पायजामा पहने नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details