दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

20 साल पहले अफगानिस्तान छोड़ आई थी 'लवयात्री' की एक्ट्रेस, बताया दर्दनाक किस्सा - फिल्म लवयात्री की एक्ट्रेस

तालिबान के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान में माहौल खराब हो गया है. अफगानिस्तान में चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल है. गौरतलब है कि आज से 20 साल पहले भी अफगानिस्तान में तालिबानियों का ऐसा जुल्म देखने को मिला था. उस वक्त बॉलीवुड एक्ट्रेस वरीना हुसैन का परिवार अफगानिस्तान छोड़ भारत आकर बस गया था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में 20 साल पहले तालिबानियों के जुल्म का एक किस्सा बताया है.

वरीना हुसैन
वरीना हुसैन

By

Published : Aug 23, 2021, 6:15 PM IST

हैदराबाद :तालिबान के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान में माहौल खराब हो गया है. अफगानिस्तान में चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल है. गौरतलब है कि आज से 20 साल पहले भी अफगानिस्तान में तालिबानियों का ऐसा जुल्म देखने को मिला था. उस वक्त बॉलीवुड एक्ट्रेस वरीना हुसैन का परिवार अफगानिस्तान छोड़ भारत आकर बस गया था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में 20 साल पहले तालिबानियों के जुल्म का एक किस्सा बताया है.

एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए एक्ट्रेस वरीना हुसैन ने बताया कि उस वक्त उनके परिवार को बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ा था. ऐसे में जब एक बार फिर तालिबान ने अफगानिस्तान में अपने पैर पसार लिए हैं, तो एक्ट्रेस का दर्द छलक उठा है.

वरीना ने एक इंटरव्यू में बताया, 'अफगानिस्तान के ताजा हालातों से मैं और मेरा परिवार परेशान हैं, क्योंकि आज से 20 साल पहले भी ऐसे ही हालात हुए थे, जिसके कारण मेरे परिवार को अफगानिस्तान छोड़कर भारत में शरण लेनी पड़ी थी. अब एक बार फिर लोगों को अपने परिवारों को छोड़ना पड़ रहा है.'

बुरे वक्त में भारत में शरण मिली

एक्ट्रेस का मानना है कि वह भारत में लंबे समय से रह रही हैं, लेकिन उनका कहना है कि एक राहत भरी जिंदगी पाने के लिए दूसरे देश में भटकना बहुत मुश्किल काम है. वरीना ने यह भी कहा कि उन्हें भारत जैसे विशाल देश में शरण मिली, वह इसकी शुक्रगुजार हैं. क्योंकि बड़ी संख्या में लोगों को अपने देश में शरण देना वाकई में मुश्किल काम है.

वरीना ने आगे कहा, 'अफगानिस्तान में अब तक जो विकास हुआ था, उस पर अब पानी फिर गया है और देश एक बार फिर दरिद्रता की ओर लौट चला है, क्योंकि वहां अब एक बार फिर महिलाओं को बच्चे पैदा करने वाली मशीन समझ लिया जाएगा और युवाओं में नफरत का जहर घोला जाएगा.

वरीना ने संयुक्त राष्ट्र से लगाई गुहार

एक्ट्रेस ने अंतरराष्ट्रीय संगठन संयुक्त राष्ट्र से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा, यह एक ऐसी महिला की इच्छा और दलील है, जो नहीं चाहती कि उसकी साथी अफगान महिलाओं को उनके ही देश में दूसरे दर्जे का नागरिक माना जाए.

वरीना हुसैन की फिल्में

वरीना हुसैन के फिल्मी वर्कफ्रंट की बात करे तो, उन्होंने फिल्म लवयात्री (2018) से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में लवयात्री में वरीना को सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा के अपोजिट देखा गया था. इसके बाद वरीना को फिल्म दबंग 3 (2019) और 99 सॉन्ग (2019) में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : सारा से लेकर सुहाना खान ने शेयर किए रक्षा बंधन के पल, इस एक्ट्रेस ने 5 साल बाद बांधी भाई को राखी

ABOUT THE AUTHOR

...view details