मुंबईः लगातार बॉक्स ऑफिस पर छाती जा रही एक्शन हीरो ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की लेटेस्ट सुपर एक्शन फिल्म वॉर कमाल की कमाई कर रही है.
50 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करते हुए ओपन हुई वॉर अपने दूसरे वीकेंड के खत्म होने तक 275 करोड़ के करीब है.
फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड के खत्म होने पर 271.65 करोड़ की बहुत बड़ी रकम कमाई. फिल्म क्रिटिक के अनुसार वॉर इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी.
वॉर बॉक्स ऑफिस कलेक्शनः दूसरे वीकेंड भी छाया ऋतिक और टाइगर का जलवा - वॉर अपने दूसरे वीकेंड के खत्म होने तक 275 करोड़ के करीब
सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होते ही रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ने वाली साल की सबसे बड़ी एक्शन ब्लॉकबस्टर वॉर बॉक्स ऑफिस पर कमाई का एक और कीर्तिमान रचने जा रही है.
war
पढ़ें- नॉर्थ अमेरिका में 'वॉर' बनी ऋतिक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
क्रिटिक ने ट्वीट में लिखा, '#वॉर बिजनस की एक झलक... पहला हफ्ताः 238.35 करोड़( 9 दिन) वीकेंड 2: 33.30 करोड़, टोटल 271.65 करोड़ #इंडिया बिजनस. 'वॉर' यशराज की चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म है, इससे पहले #टाइगर जिंदा है, #सुल्तान और #धूम 3. नेट बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन. #इंडिया बिजनस.'
फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ 51.60 करोड़ कमाए और दूसरे दिन 23.10 करोड़ की कमाई की.