मुंबईः ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर लेटेस्ट एक्शन फिल्म 'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद इस बात से बेहद खुश हैं और उन्होंने कहा कि यह फिल्म इंडिया के सबसे बड़े ओरिजिनल एक्शन फिल्म को तौर पर बनाई गई थी.
सुपर एक्शन एंटरटेनर फिल्म का अब तक टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 301.75 करोड़ है जिसमें हिंदी में 287.90 करोड़, तमिल और तेलुगू को मिलाकर 13.85 करोड़ की रकम शामिल है.
'वॉर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शनः वॉर ने पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा - टाइगर श्रॉफ
2019 की सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्म बनने के बाद ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
war
पढ़ें- 'तानाजी' से सामने आया अजय का फर्स्ट लुक, आंखों में दिखा जुनून
'वॉर' यश राज फिल्म्स की 300 करोड़ की कमाई करने वाली तीसरी बन गई है इससे पहले सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है'(2017) और 'सुल्तान'(2016) इस लिस्ट में है.